खेल अकादमियों में प्रवेश हेतु टेलेंट सर्च 24 से

उज्जैन। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ओपी हरोड़ ने जानकारी दी कि खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन एवं खेलों के बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 24 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य टेलेंट सर्च का आयोजन किया जायेगा। उक्त टेलेंट सर्च जिला, संभाग और राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय भोपाल से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार टेलेंट सर्च में जिला स्तर से खेल में रूचि रखने वाले 7वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बालक/बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु कम से कम 12 वर्ष (आयु की गणना एक जुलाई 2021 की स्थिति में की जायेगी) से अधिक हो, पंजीयन कर सकते हैं।

Next Post

प्रत्याशी चयन के 48 घंटे में बताना होगा आपराधिक रिकार्ड; सर्वोच्च अदालत ने दिखाई सख्ती

Tue Aug 10 , 2021
नई दिल्ली। देश की राजनीति में आपराधिक लोगों को दूर रखने के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला दिया। अदालत सभी राजनीतिक दलों को हिदायत दी है कि अपने प्रत्याशी चयन करने के 48 घंटे के भीतर उनका आपराधिक ब्योरा सार्वजनिक करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के […]