अनिश्चितकालीन हड़ताल का नारेबाजी के साथ जोरदार आगाज
उज्जैन। म.प्र.पटवारी संघ के आव्हान पर जिला पटवारी संघ उज्जैन के बैनर तले 10 अगस्त मंगलवार से जिले भर के पटवारियों ने अपनी मांगे न माने जाने से आक्रोशित अपनी अपनी तहसील की आफिस कानूनगो शाखा में अपने शासकीय बस्ते जमा कराएं और अनिश्चितकालीन हड़ताल का जोरदार आगाज पटवारी एकता जिंदाबाद आदि नारेबाजी कर किया।
जिला अध्यक्ष भगवानसिंह यादव व मीडिया प्रभारी भगवतीप्रसाद शर्मा के अनुसार ग्रेड पे 2800 रूपये नहीं करने और वेतन विसंगति दूर नहीं करने के विरोध में पटवारियों ने लामबंद होकर अपने आंदोलन के 61वें दिवस से कमलबंद हड़ताल कर समस्त शासकीय कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। जिलाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी के अनुसार वर्षों से पटवारियों के वेतन में वृद्धि नहीं हुई है और वेतन विसंगति भी दूर नहीं की जा रही है।
ग्रेड पे की मांग को भी शासन द्वारा नजरअंदाज किया जाकर पटवारियों को आंदोलित कर मुखर होने को विवश किया गया है। इसी तारतम्य में 11 अगस्त बुधवार से टॉवर चौक, उज्जैन पर पटवारियों द्वारा मंच बनाया जाकर अपने आंदोलन को और मुखर किया जायेगा।
जिसमें अर्द्धनग्न प्रदर्शन, सदबुद्धि यज्ञ, भिक्षावृत्ति, मौन धरने का भी आयोजन होगा। धीरे धीरे आंदोलन और प्रखर होगा तथा उज्जैन आने वाले हर मंत्री, जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के घेराव की भी रणनीति तैयार की जा रही है। मंगलवार को बस्ते जमा करवाते समय वरिष्ठ पटवारी सरदार परमार, सुरेश रामडिय़ा, कैलाश राजपूत, कैलाश देथलिया, शरद दुबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।