नलखेड़ा। शासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों को कार्य की सुविधा के चलते मोबाइल टेबलेट दिए गए थे लेकिन टेबलेट विसंगति को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों द्वारा टेबलेट जमा कर दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा एनबीएसके संघ के आह्वान पर अनमोल सॉफ्टवेयर मैं तकनीकी समस्या आने और समाधान ना होने तक प्रदेश स्तरीय आह्वान पर अनमोल के विरोध में सभी सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से अपने-अपने टेबलेट डॉ ए.के. खान को जमा कराए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मोना सर्वेकर, महारानी तिलकर, नम्रता दुबे, जगदीश पालीवाल, छोटेलाल अहिरवार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

बेरछा। मंगलवार को खंड चिकित्सा कार्यालय पर मैदानी स्तर पर कार्यरत एएनएम ने न्यू बहुद्देशीय महिला स्वास्थ्य संघ के तत्वाधान में सीएमएचओ शाजापुर के नाम एक ज्ञापन बीएमओ डॉ. भूदेव मेहता को सौंपा गया।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं को आने वाली समस्याएं जैसे टीकाकरण अधिक समय तक डियूटी लगना, लोकेशन को लेकर इंट्री करना, कोविड टीकाकरण में वेरिफायर का अतिरिक्त कार्य करवाना एवं शासन द्वारा स्वीकृत मानदेय प्राप्त नही होना तथा अनमोल एप्प पर आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने की जानकारी दी गई।
वही अनमोल एप्प पर आ रही तकनीकी समस्याओं का निदान नहीं होने के कारण विरोध स्वरूप 30 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने अपने टेबलेट कार्यालयों पर जमा किए। इस मौके पर तृप्ति व्यास ब्लॉक अध्यक्ष, तरुणा शर्मा सचिव, हेमलता बौरासी, कविता राठौर, रत्ना व्यास, अनिता साँवले, अलका कराड़ा, सीमा पाँचाल, रेखा शर्मा सहित बड़ी संख्या महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थी।