लोकायुक्त एसपी ने मंडी प्रशासन को पत्र लिखा दोनों को हटाओ
उज्जैन,अग्निपथ। हम्माल से घूस मांगने के आरोपी कृषि उपज मंडी के सहायक सचिव को 12 अगस्त को लोकायुक्त कार्यालय में पेश होना पड़ेगा। अनुपिस्थत रहने पर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। मामले में एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने मंगलवार को मंडी प्रशासन को दोनों को हटाने के लिए पत्र लिखा है।
सर्वविदित है मंडी सहायक सचिव सत्यनारायण बजाज ने हम्माल भागीरथ खांडेगर से उसका जब्त ठेला छोडऩे के लिए 8 हजार रुपए मांगे थे। खांडेगर ने 6 अगस्त को लोकायुक्त एसपी चौहान से शिकायत कर दी थी। उनकी योजनानुसार खांडेगर सोमवार को मंडी में बजाज को दो हजार रुपए देने गया था। उसने आने में असमर्थता बताते हुए रुपए निरीक्षक राकेश रायकवार को देने का कहा था। नतीजतन रायकवार के घूस लेते ही डीएसपी वेदांत शर्मा ने रंगेहाथ पकड़ा और उसे सह आरोपी और बजाज को मुख्य बनाकर केस दर्ज कर लिया था।
मामले में डीएसपी शर्मा ने बजाज को नोटिस जारी कर 12 अगस्त को बयान के लिए तलब किया है। ऐसे में गैरहाजिर रहने पर लोकायुक्त उसे गिरफ्तार कर सकती है। वहीं एसपी चौहान ने साक्ष्य और गवाह को प्रभावित न कर सके इसलिए दोनों को हटाने के लिए मंडी प्रशासन को पत्र लिखा है।