खबरों के उस पार : कब होगा परिवर्तन..!

कांग्रेस पार्टी में शहर और जिला अध्यक्ष के चेहरे बदले जाने की चर्चा इन दिनों जोर- शोर से है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे से नेता प्रतिपक्ष का पद हटा दिया है। इस हिसाब से लग रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर तो कमलनाथ ही काबित रहेंगे। किंतु नेता प्रतिपक्ष के रूप में कांग्रेस को नया चेहरा मिलने वाला है।

कांग्रेस में परिवर्तन भोपाल से ही शुरू होने की संभावना बन गई है। पिछले लंबे समय से शहर और जिला अध्यक्ष के रूप में कई नाम उछल रहे हैं। कांग्रेस नेता विवेक यादव, रवि राय, रवि शुक्ला और रवि भदौरिया जैसे नेता भोपाल दिल्ली में अपनी गोट बिठाने में लगे हैं। वहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह के पक्ष में सभी विधायक लाबिंग कर रहे हैं। अजीत सिंह जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं।

जिस तरह से कांग्रेस के नेता भोपाल और दिल्ली दौड़भाग कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि परिवर्तन तो होकर रहेगा। किंतु सभी कांग्रेसियों के मन में बार-बार एक ही सवाल घूम रहा है कि आखिर यह परिवर्तन कब होगा।

आने वाले समय में नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव और मंडी चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस के शहर और जिला अध्यक्ष पद पर ऐसे चेहरों को बैठाना होगा जो दबंग हो, साथ ही साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत हो। क्योंकि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की परंपरागत विरोधी भाजपा हर हथकंडे अपनाकर चुनाव जीतना चाहेगी।

Next Post

36 घंटे में गंभीर बांध में आया 140 एमसीएफटी पानी

Tue Aug 10 , 2021
इंदौर जिले में हुई बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा, 20 प्रतिशत भरा बांध उज्जैन, अग्निपथ। गंभीर बांध की स्थिति में अब सुधार आता जा रहा है। पिछले 36 घंटे में बांध में तेजी से पानी बढ़ा है। मंगलवार सुबह तक बांध में पानी की आवक बनी हुई थी, इसके […]