खेल अकादमियों के टेलेंट सर्च में शामिल होने को 18 तक करें ऑनलाइन आवेदन

उज्जैन।  खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन एवं खेलों के बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 24 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य टेलेंट सर्च का आयोजन किया जायेगा। उक्त टेलेंट सर्च जिला, संभाग और राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहयोग से किया जायेगा।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ओपी हरोड़ ने जानकारी दी कि  7वीं से 12वीं कक्षा तक के बालक/बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु कम से कम 12 वर्ष (आयु की गणना एक जुलाई 2021 की स्थिति में की जायेगी) से अधिक हो, पंजीयन कर सकते हैं। जिला स्तर पर खिलाडिय़ों की प्रतिभा खोज के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म तैयार किया गया है। इस फार्म में खिलाड़ी को नाम, जन्मतिथि, ऊंचाई, वजन, आयु सत्यापन का प्रमाण-पत्र, आधार नम्बर, जन्म स्थान, स्कूल का नाम, स्कूल के बोर्ड का नाम, स्कूल का पता और मोबाइल नम्बर भरना अनिवार्य होगा। साथ ही खिलाड़ी का ई-मेल आईडी, खिलाड़ी का ट्रेनर हो तो उसका नाम, मोबाइल नम्बर और प्रशिक्षण केन्द्र भी भरना होगा।

खिलाडिय़ों द्वारा 9 से 18 अगस्त की रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म https://dsywmp.gov.in/TalentSearch2021 पर जानकारी दर्ज की जा सकती है। खेल संघों द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाडिय़ों को फिजिकली फिट होने की स्थिति में अकादमी में रिक्त सीट होने की स्थिति में सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा। इस हेतु उन्हें आयु में छूट भी दी जा सकेगी। खिलाडिय़ों के पंजीकृत होने के बाद उनकी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के माध्यम से स्क्रूरूटनी की जायेगी तथा मेरिट लिस्ट के आधार पर चिन्हित खिलाडिय़ों को संभाग स्तरीय स्कील टेस्ट के लिये आमंत्रित किया जायेगा।

फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई करने के उपरान्त भी खिलाड़ी यदि मेरिट में नहीं आता है तो वह संभाग स्तरीय स्कील टेस्ट के लिये योग्य नहीं होंगे। स्क्रूरूटनी में चिन्हित खिलाडिय़ों को संभाग स्तरीय टेलेंट सर्च में सम्मिलित किया जायेगा, जहां उनका स्कील टेस्ट किया जायेगा।
वाटर स्पोर्ट्स जैसे क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, सेलिंग जैसे के लिये तैरना आना अनिवार्य होगा, जिसका अलग से 50 मीटर तक तैराकर टेस्ट लिया जायेगा। जिला स्तर पर चयन ट्रायल में खिलाड़ी को ऊंचाई एवं वजन, बैलेंस, फ्लेक्जिबिलिटी, स्पीड (50 मीटर डेश), एब्डॉमिनल स्ट्रेंथ (एक मिनिट सीटअप्स), मस्युससलर एंड्युरेंस (लडक़ों के लिये एक मिनिट पुशअप्स) और एरोबिक एंड्युरेंस (600 मीटर दौडऩा/चलना) टेस्ट देना होंगे।

यहां से लें ज्यादा जानकारी

अधिक जानकारी के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद जोशी स्कूल शिक्षा विभाग मोबाइल नम्बर 7987870963 और खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में आयोजित होने वाले टेलेंट सर्च की तिथि एवं स्थान की सूचना अलग से दी जायेगी।

Next Post

पटवारियों ने जमा किया राजस्व रिकॉर्ड, कलमबंद हडताल पर उतरे, कृषि संबंधी सभी कार्य होंगे प्रभावित

Tue Aug 10 , 2021
तीन सूत्री मांगों को लेकर पटवारी कर रहे हैं चरणबद्ध आंदोलन झाबुआ। अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर उतरे पटवारियों ने मंगलवार को राजस्व रिकॉर्ड जमा कर कलमबंद हडताल शुरू कर दी। इससे कृषि संबंधी सारे कामकाज प्रभावित होंगे। इसका खामियाजा ग्रामीण किसानों को उठाना पड़ेगा। झाबुआ […]