प्रधान आरक्षक की शिकायत पर 7 धाराओं में केस
उज्जैन, अग्निपथ। शराब पीकर गांव में हंगामा कर अधेड़ को पकडऩे डायल हंड्रेड पहुंची तो उसने लोहे के सरिये से कांच फोड़ दिया। प्रधान आरक्षक के पकडऩे पर हमला कर भाग निकला। पुलिस ने 7 धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात ग्राम बोलासा नई आबादी में रहने वाला रमेश पिता पूना शराब पीकर हंगामा कर रहा था। परिवार उसकी हरकतों से परेशान हो गया था। पुत्र देवराज ने पुलिस को सूचना दी। डायल हंड्रेड का पायलेट दीपक और प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। उसी दौरान चौकीदार मानसिंह के मकान के बाहर रमेश हंगामा करता दिखाई दिया।
उसे रोकने के लिये पायलेट ने गाड़ी रोकी तो पुलिस देख रमेश ने सरिये से डायल हंड्रेड का कांच फोड़ दिया। प्रधान आरक्षक ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो शराबी हमला कर भाग निकला। प्रधान आरक्षक पर हुये हमले की जानकारी मिलते ही थाने से अन्य पुलिसकर्मी गांव बोलासा पहुंचे। लेकिन शराबी नहीं मिला पाया।
प्रधान आरक्षक को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। मेडिकल परीक्षण के हमला करने वाले रमेश के खिलाफ धारा 341, 353, 332, 323, 294, 427, 506 में केस दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह भी पुलिस हमला करने वाले शराबी की तलाश में गांव पहुंची थी लेकिन वह घर से फरार होना सामने आया है।