मशीन पर गिरा मलबा और रिक्त हुई सिलिंग
उज्जैन,अग्निपथ। जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर (ओटी) में बुधवार सुबह गंभीर हादसा टल गया। बरसात के कारण गल चुकी पीओपी मशीनों पर गिर गई। हालांकि ओटी खाली होने से बड़ी घटना टल गई।
जिले का मुख्य सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चलती रहती है। लेकिन बुधवार को सुबह का समय होने के कारण खाली पड़ी थी। इसी दौरान ओटी में लगी सिलिंग की पीओपी भरभराकर मशीनों पर गिर गई। जोरदार हुई आवाज से अस्पताल कर्मचारी सकते में आ गए। लेकिन ओटी में किसी के नहीं होने पर राहत की सांस ली
पता चलते ही सिविल सर्जन पीएन वर्मा मौके पर पहुंचे और सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बारीश का पानी पीओपी में भर गया था। इसलिए गलने के कारण पीओपी गिरी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है।