जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पीओपी गिरी, हादसा टला

मशीन पर गिरा मलबा और रिक्त हुई सिलिंग

उज्जैन,अग्निपथ। जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर (ओटी) में बुधवार सुबह गंभीर हादसा टल गया। बरसात के कारण गल चुकी पीओपी मशीनों पर गिर गई। हालांकि ओटी खाली होने से बड़ी घटना टल गई।

ऑपरेशन थियेटर में रखी मशीनों पर गिरा मलबा।

जिले का मुख्य सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चलती रहती है। लेकिन बुधवार को सुबह का समय होने के कारण खाली पड़ी थी। इसी दौरान ओटी में लगी सिलिंग की पीओपी भरभराकर मशीनों पर गिर गई। जोरदार हुई आवाज से अस्पताल कर्मचारी सकते में आ गए। लेकिन ओटी में किसी के नहीं होने पर राहत की सांस ली

पता चलते ही सिविल सर्जन पीएन वर्मा मौके पर पहुंचे और सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बारीश का पानी पीओपी में भर गया था। इसलिए गलने के कारण पीओपी गिरी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Next Post

डिप्रेशन की शिकार महिला ने ब्रिज से कूदने का किया प्रयास, लोगों ने बचाई जान

Wed Aug 11 , 2021
पुलिस कर रही काउंसिलिंग उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज ब्रिज से बुधवार देर शाम महिला ने कूदने का प्रयास किया। लोगों ने उसके इरादे देख पकड़ लिया। ब्रिज पर जाम लगा देख गुजर रहे सीएसपी एआर नेगी ने अपनी गाड़ी रोकी और मामला जान माधवनगर पुलिस को सूचना दी। शाम 7 बजे […]