नगर भ्रमण कर कलेक्टर ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड, अस्पताल का भी किया निरीक्षण
थांदला (फरीदा अब्दुल कादिर)। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को थांदला के उजड़ते केशव उद्यान सहित सिविल अस्पताल के साथ ही मछलाई माता स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर के भ्रमण कार्यक्रम सें पूर्व है नगर परिषद ने ट्रेंचिंग ग्राऊंड से अभी से ही कचरा उठा कर गड्ढे में डंप करना शुरू कर दिया था। कलेक्टर ने नगर के वार्ड 15 स्थित पुराने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में बनने वाले शॉपिंग कॉम्लेक्स का जायजा लेते हुए उपयंत्रियों तथा सीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा यहां से केशव उद्यान का अवलोकन करने पहुंचे।
नगर परिषद उद्यान के पीछे निजी कालोनाइजर को लाभ पहुंचने के उद्देश्य से उद्यान के दोनों ओर लाखों रुपये के दो सीसी रोड सामुदायिक भवन के नाम पर बना रही है। कलेक्टर ने यहां निरीक्षण करते हुए एसडीएम तथा तहसीलदार को बगीचे का सीमांकन कर रिपोर्ट प्रतुत करने के निर्देश दिए।
इंदौर-भोपाल से सीखे व्यवस्था
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ट्रेंचिंग ग्राउंड से बायपास मार्ग से होते हुए सिविल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए एडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया व यहां अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कार्य के प्रति कत्र्तव्यता बरतने की हिदायत दी। कलेक्टर एसडीएम कार्यालय ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे। कलेक्टर के ट्रेंचिंग ग्राऊंड पहुंचने से पूर्व ही ग्राम मछलाई माता के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण महिला पुरुष व नवोदय विद्यालय के प्राचार्य स्टाफ ट्रेंचिंग ग्राउंड की शिकायत करने पहुंच गए।
कलेक्टर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचते ही स्थिति भांपते हुए सीएमओ व स्वच्छता निरीक्षक को तलब किया। कलेक्टर ने स्वच्छता निरीक्षक को सात दिन में ट्रेंचिंग ग्राउंड की व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि सात दिन में नहीं सुधरी व्यवस्था तो सात घंटे ट्रेंचिंग ग्राउंड में बैठाया जाएगा। साथ ही एसडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
यहां कलेक्टर ने सीएमओ को लताड़ लगते हुए कहा कि आपके पास ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए बजट नहीं है और सीसी सडक़ बनाने के लिए बजट है। कलेक्टर ने तात्कालिक व्यवस्था में ग्राउंड के चारों ओर ऊंचाई वाले टीन के चद्दर लगाने के निर्देश दिए।
मवेशी मर रहे
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ग्राम मछलाईमाता के ग्रामीणों ने गुहार लगाई की साहब ट्रेंचिंग ग्राउंड से उड़ती पन्नियों से हमारी खेती प्रभावित हो रही तो मवेशी भी मर रहे। हम लोग पूर्व में भी ट्रेंचिंग ग्राउंड यहां से हटाने के लिए प्रशासन से निवेदन कर चुके हंै।
कैंसर तक हो चुका
नवोदय स्कूल के प्राचार्य ओर स्टाफ ने अखबारों में प्रकाशित खबरों के साथ ही कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की वजह से पूर्व में एक कर्मचारी कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में आ गया तो हम लोगों का परिसर के आवास में रहना तथा स्कूल में अध्यापन करवाना दूभर है। कलेक्टर ने एडीएम, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही शासकीय भूमि देख कर ट्रेंचिंग ग्राउंड नए स्थल ओर शिफ्ट करने की कार्रवाई करें।
मॉडल स्कूल पहुचे
कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित एसडीएम ज्योति परस्ते, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी जेपी ओझा सहित काफिला ट्रेंचिंग ग्राऊंड के पीछे स्थित मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया। मॉडल स्कूल को सीएम राईज स्कूल बनाने की तैयारी की जा रही है। मॉडल स्कूल को सीएम राईज स्कूल बनाने को लेकर मीडिया ने पूछा कि जब नवोदय स्कूल और ग्रामीणों को ट्रेंचिंग ग्राउंड से परेशानी हो रही तो सीएम राईज स्कूल के स्टाफ, विद्यार्थियों को नहीं होगी के जवाब में कलेक्टर ने कहा कि वही स्थिति देखने आया हूं। स्कूलों को तो बदला नहीं जा सकता ट्रेंचिंग ग्राउंड ही हटाना आवश्यक है।