तीन करोड़ की राशि दस हजार सदस्य मिलकर देंगे
उज्जैन। प्रदेश में आई बाढ़ से पीडि़तों की मदद के लिए मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने एक दिन का वेतन देंगे। यह फैसला प्रांतीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष राजेंद्रसिंह भदोरिया ने की। संघ के नियमित सदस्यों से स्वेच्छापूर्वक एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का पत्र मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को सौंपा गया।
उक्त जानकारी म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के उज्जैन जिलाध्यक्ष आरके चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि उज्जैन सहित संपूर्ण प्रदेशभर में मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं प्रधानमंत्री सडक़ विकास प्राधिकरण, कौशल विकास विभाग एवं नगरीय विकास एवं आवास में उपयंत्री एवं पदोन्नत सहायक यंत्री के लगभग दस हजार सदस्य हैं। जिनका एक दिवस का वेतन लगभग रुपए तीन करोड़ होगा।
मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, महामंत्री जेपी पटेल, जल संसाधन विभाग समिति के अध्यक्ष जीपी पाठक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग समिति के अध्यक्ष मनोज पाठक लोक निर्माण विभाग समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह यादव अतिरिक्त महामंत्री डीआर जैन ,एपी सिंह कार्यालय मंत्री, वीपी सिंह राठौर,प्रकाश रघुवंशी, रश्मि शेंडगे ग्वालियर जीपीएस भदोरिया, वीरेंद्र जायसवाल इंदौर, मनोज शर्मा, राजेंद्र चौबे उज्जैन, राघवेंद्र सिंह ठाकुर सागर, संतोष शर्मा जबलपुर, देवेंद्र सिंह रीवा, विजय केसरवानी शहडोल, एसके चौरसिया होशंगाबाद एवं अध्यक्ष जेएल अहिरवार ने बताया कि आपदा के समय संघ प्रदेश सरकार को हर संभव सहयोग करने को तत्पर हैं।