झारडा में शांति समिति की बैठक में ऐलान
झारडा। कोरोना अभी गया नहीं है। तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए बिना मास्क से घूम रहे लोगों को गुरुवार से पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी शांति समिति की बुधवार को झारडा थाना परिसर में हुई बैठक में अधिकारियों ने दी।
नायब तहसीलदार पुलकित जैन, थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों को लेकर दोपहर 12 बजे आयोजित बैठक में प्रमुख रुप से झारड़ा थाना क्षेत्र में आगामी सोमवार से निकलने वाली शंकर सवारी एवं मोहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध शासन के निर्देशानुसार रहने, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी के पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने की बात कही गई।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने नगर में हो रही चोरियों के विषय में चर्चा की साथ ही बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने का मुद्दा उठाया गया। कुछ सदस्यों ने रोड पर अतिक्रमण लगाकर बैठे दुकानों को व्यवस्थित करने की बात कही। सभी सदस्यों से त्यौहार को कोराना गाइडलाईन के तहत मनाने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णकांत पोरवाल, विजय सोनी, नागूलाल मुणत, मुमताज कुरैशी, राहुल पोरवाल, दीपक सेन, एएसआई राकेश मेडा, आरक्षक उपेंद्रसिंह सिकरवार, आरक्षक सूरज यादव, नगर सैनिक बृजेश मालवीय आदि उपस्थित थे।