अवैध शराब फैक्ट्री: करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष को आरोपी बनाने की रतलाम डीआईजी करेंगे जांच

सीएम ने दिए आदेश, करणी सेना का प्रदर्शन स्थगित

 

जावरा, अग्निपथ। अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री के मामले में पुलिस कार्रवाई के दौरान राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को आरोपी बनाने की जांच रतलाम पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश के बाद पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख ने डीआईजी को यह जांच सौंपी है। इसके चलते करणी सेना का 13 अगस्त को रतलाम में किया जाने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।

जावरा के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनगढ़ से बीते दिनों अवैध शराब की फैक्टरी पकड़ी गई थी। जिसमें आरोपी मोईन खान के बयान के आधार पर बगैर जांच के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया था। जिसके कारण करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष था। प्रदेशभर में इसको लेकर ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपे गए।

जीवनसिंह के नाम वापस लेने तथा इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर रतलाम शहर में बडी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। वहीं प्रशासन ने भी धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रस्तावित धरना प्रदर्शन तथा अन्य कार्यक्रमों पर पूर्णत: प्रतिबंधित लगा दिया था।

मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए यदि प्रशासन मुकरा तो विधानसभा का होगा घेराव

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला ने बताया कि हमारी मांग अनुसार एडीजी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर डीआईजी स्तर के अधिकारियों को जांच सौपी गई है। मामले कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसलिए 13 अगस्त को होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। यदि प्रशासन अपनी बात से मुकरता है तो फिर टारगेट भोपाल विधानसभा का होगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Next Post

2 माह पहले चोरी हुआ था मुकुट आरोपी पकड़ाया तो दर्ज किया केस

Fri Aug 13 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। बगलामुखी माता मंदिर से 2 माह पहले चोरी गये मुकुट मामले में आरोपी के पकड़ाने पर पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज कर गुरुवार को मामले का खुलासा किया है। चोरी के 2 अन्य मामलों में भी बदमाशों के हिरासत में आने पर प्रकरण दर्ज किये गये हैं। […]