उज्जैन, अग्निपथ। बगलामुखी माता मंदिर से 2 माह पहले चोरी गये मुकुट मामले में आरोपी के पकड़ाने पर पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज कर गुरुवार को मामले का खुलासा किया है। चोरी के 2 अन्य मामलों में भी बदमाशों के हिरासत में आने पर प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के भैरवगढ़ मार्ग पर बगलामुखी माता मंदिर से 7 जून को चांदी का मुकुट चोरी हो गया था। दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। बुधवार को मुकुट चोरी के मामले में गायत्री मंदिर के सामने अंकपात मार्ग पर रहने वाला रघुनंदन पिता प्रेमशंकर (60) पुलिस गिरफ्त में आ गया। उसके बाद देर रात पुलिस ने मामले में मंदिर के महाराज योगीवीर रामनाथ गुरु पीर बृहस्पति नाथ निवासी भृर्तहरी गुफा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया गया कि आरोपी वृद्ध का फुटेज सामने आने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी। वृद्ध मंदिरों में माला जपने का काम करता है। उसका कहना था कि उसका दिमाग खराब हो गया था, जो उसने मंदिर में किसी को ना पाकर माता के सिर पर लगा मुकुट उतारकर थैली में रख लिया था।
टीआई बादल के अनुसार मुकुट चुराने वाले की पहचान करने में आरक्षक मनीष यादव और श्याम की भूमिका रही है। एसआई अंकित बनोधा और एएसआई तवंरसिंह ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेजा है। मुकुट 15 हजार रुपए कीमत का है।
ड्राइवर ने चुराई थी भैंस
8 अगस्त को गौतम मार्ग पर रहने वाले गोवर्धन लोधी के मोतीनगर स्थित बाड़े का ताला तोडक़र 80 हजार कीमत की भैंस चोरी में अप्पू उर्फ अप्पूड़ा पिता मुरली मालवीय (20) निवासी तिलकेश्वर कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ड्रायवरी करता है। पूर्व में मवेशियों की गाड़ी चलाने का काम करता था। भैंस चुराने के बाद उसने विष्णु सागर के पीछे जंगल में छिपाकर बांध रखी था। उपनिरीक्षक शांतिलाल मीणा, प्रधान आरक्षक हरिसिंह, आरक्षक मनीष यादव और श्याम ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर भैंस बरामद की है।
तीन बदमाशों से चुराये थे चद्दर
जीवाजीगंज टीआई बादल ने बताया कि 9 अगस्त को अंकपात-मंगलनाथ मार्ग पर संत रविदास आश्रम से 70 हजार कीमत की 19 लोहे की चद्दर चोरी होने की शिकायत गोपाल पिता हरिसिंह ने की थी। मामले में रितेश पिता शंकरलाल मकवाना (28) उत्तरामुखी हनुमान सामने, रामलाल उर्फ रामा पिता जगदीश केवट (31) देपालपुर इन्दौर और राहुल पिता गिरधारीलाल केवट (26) निवासी कोलूखेड़ी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों चद्दर चुराने के बाद ठेले पर ले गए थे। चद्दर के साथ ठेला जब्त किया गया है।