सूअर पकडऩे वालों के हमलावरों सहित 5 पर लगाई रासुका

उज्जैन, अग्निपथ। 5 अगस्त को नगर निगम के सूअर पकडऩे वाले ठेकेदार अमित पिता राजेन्द्र डागर निवासी इन्दौर पर थाना माधव नगर के रहने वाले अमरदीप उर्फ ठाकुर बौरासी पिता मन्नुलाल बौरासी व दीपक बौरासी द्वारा साथियों के साथ मिलकर हथियार व लाठियों से हमला किया था।
कलेक्टर आशीष सिंह ने उक्त दोनों आरोपी अमरदीप उर्फ ठाकुर बौरासी व दीपक बौरासी के आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा 3/2 के अन्तर्गत तीन माह के लिये जेल में निरूद्ध किया है।

इसी तरह कलेक्टर ने नागदा थाने के कालू उर्फ रईस पिता उस्मान गनी, नवाब खां पिता अब्दुल करीम पर रासुका लगाने के आदेश जारी किये हैं। सभी अपराधियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में सार्वजनिक स्थानों पर हत्या करने, डराने-धमकाने, अवैध जुआ-सट्टे का धंधा करने, जान से मारने की धमकी, हत्या के प्रयास, अवैध रूप से हथियार रखने व अवैध रूप से गोवध कर गोमांस बेचने की गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।

Next Post

शराब दुकानों के बाहर से चुराते थे बाइक

Fri Aug 13 , 2021
5 बदमाशों की गैंग हिरासत में, खरीदार भी पकड़ाया उज्जैन, अग्निपथ। शराब दुकानों के बाहर से चोरी हो रही बाइक के मामले में गुरुवार को पुलिस ने 5 बदमाशों की गैंग को हिरासत में लेकर खुलासा किया है। चोरी की बाइक खरीदने वाला भी पकड़ाया है। गैंग की निशानदेही पर […]