शराब दुकानों के बाहर से चुराते थे बाइक

5 बदमाशों की गैंग हिरासत में, खरीदार भी पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। शराब दुकानों के बाहर से चोरी हो रही बाइक के मामले में गुरुवार को पुलिस ने 5 बदमाशों की गैंग को हिरासत में लेकर खुलासा किया है। चोरी की बाइक खरीदने वाला भी पकड़ाया है। गैंग की निशानदेही पर 10 बाइक बरामद की गई है।
सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि नागझिरी शराब दुकान के बाहर से चोरी हुई बाइक के मामले में बदमाशों की तलाश के लिये वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये थे। जिसके आधार पर मालनवासा स्थित राजीव गांधी नगर के रहने वाले सुनील उर्फ तोतला और राकेश को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। अन्य वाहन चोरी के संबंध में सख्त पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उनके साथ विजय दिवान, राहुल मालवीय और अनिल शामिल है। जो शहर में देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों के बाहर से बाइक चुराने का काम करते हैं। पुलिस ने सुनील और राकेश को एक दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं पीपलीनाका क्षेत्र में रहने वाले विजय के साथ अन्यों को तलाश कर हिरासत में लिया है। चोरों की गैंग से 10 बाइक बरामद की गई है। जो चिमनगंज, नानखेड़ा, माधवनगर और नागझिरी थाना क्षेत्र की शराब दुकानों के बाहर से चुराई गई थी। संभावना है कि पूछताछ में कुछ और बाइक बरामद हो सकती है।

झारडा से पकड़ाया खरीदार
बाइक चोरों ने बताया कि शहर से बाइक चुराने के बाद झारडा में रहने वाले कमलेश मालवीय को बेच देते थे। पुलिस ने झारडा के ग्राम माल्याखेड़ा में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और खरीदी गई 2 बाइक बरामद कर मामले में उसे भी आरोपी बनाया है।

बाइक चोरी करने वाले उसे 10 से 12 हजार में बाइक बेच देते थे और वह गांवों में 15 से 20 हजार में ठिकाने लगा देता था। सीएसपी के अनुसार वाहन चोरों को पकडऩे में नागझिरी टीआई जेआर बरड़े, एसआई लिवान कुजुर, प्रधान आरक्षक मानसिंह राणा, आरक्षक गजेन्द्र दुबे, संजय मारु और सैनिक लखन की भूमिका रहेगी।

मौज मस्ती के लिये करते थे चोरी

चिमनगंज थाना पुलिस ने भी 8 अगस्त को बापूनगर में हुई चोरी के मामले में क्षेत्र के रहने वाले नाबालिग को गिरफ्तार किया है। एएसआई अशोक गुप्ता ने बताया कि नाबालिग ने घर के समीप रहने वाली शालिनी पति ईश्वर राठौर के घर हरियाली अमावस्या के दिन दिनदहाड़े अंजाम दिया था।

शालिनी दोपहर में ताला लगाकर पंवासा अपने ससुराल खाना खाने गई थी। लौटकर आने पर ताले टूटे मिले थे। नाबालिग ने 2 मंगलसूत्र, 3 जोड़ चांदी की पायजेब, 3 जोड़ बिछिया, नाके के कांटा और 8 हजार रुपये चोरी किये थे। उसकी निशानदेही पर 50 हजार के लगभग का माल बरामद किया गया है।

पूछताछ में नाबालिग ने कबूल किया कि मौज मस्ती के लिये पैसे की जरुरत होने पर उसने चोरी को अंजाम दिया था। उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया है। एएसआई गुप्ता ने बताया कि नाबालिग को पकडऩे में आरक्षक श्यामवरण और शैलेष योगी की भूमिका रही है।

Next Post

हरदा: लाखों के गबन की नहीं हो रही जांच, युवा शक्ति संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Fri Aug 13 , 2021
हरदा, अग्निपथ। नगर पालिका चपरासी द्वारा लाखों के कथित गबन की जांच नहीं करवाने के खिलाफ युवा शक्ति संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने राजनीतिक व आधिकारिक सांठगांठ के चलते लाखों के भ्रष्टाचार की जांच न कराए जाने का आरोप लगाया है।ज्ञापन में बताया गया कि […]