उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के दो दिनी रतलाम मंडल दौरे के दौरान रेलवे ने मंडल की 10 जोड़ी गाडिय़ों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। दोबारा शुरू होने जा रही गाडिय़ों में से अधिकांश उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली है। 18 से 23 अगस्त के बीच इन गाडिय़ों का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
रतलाम मंडल पीआरओ के मुताबिक गाड़ी संख्या 09213 इंदौर-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस की शुरुआत 22 अगस्त से होगी, यह गाड़ी इंदौर से प्रति रविवार को चलेगी। 09214 नागपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 23 अगस्त से शुरू होगी, यह गाड़ी नागपुर से प्रति सोमवार इंदौर के लिए चलेगी।
इसी तरह 09223 डा. अंबेडकर नगर-नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अगस्त से होगी, यह गाड़ी डा. अंबेडकर नगर से प्रति मंगलवार चलेगी। 09224 नागपुर-डा. अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 18 अगस्त से शुरू होगी, यह गाड़ी नागपुर से प्रति बुधवार को डा. अंबेडकर नगर के लिए रवाना होगी।
09333 इंदौर-बिकानेर स्पेशल एक्सप्रेस 21 अगस्त से इंदौर से शुरू होकर प्रति शनिवार को बिकानेर के लिए चलेगी। 09334 बिकानेर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 22 अगस्त से शुरू होकर प्रति रविवार बिकानेर से चलेगी।
09323 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल इंटरसिटी 18 अगस्त से प्रतिदिन शुरू की जाएगी। 09324 भोपाल-डा. अंबेडकर नगर स्पेशल इंटरसिटी 19 अगस्त से शुरू होकर प्रतिदिन संचालित होगी।
09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 19 अगस्त से प्रतिदिन दाहोद से और 09340 भोपाल-दाहोद स्पेशल एक्सप्रेस 18 अगस्त से प्रतिदिन संचालित की जाएगी।
डा. अंबेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी और दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस गाडिय़ों में पांच सेकेंड सीटिंग, 10 सामान्य श्रेणी और एक ए.सी. चेयर कार का रैक रहेगा।