मन्नत गार्डन अब बन जाएगा मेघदूत वन, 5.30 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पार्क

उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ओवर ब्रिज के पास मन्नत गार्डन की सरकारी जमींन पर स्मार्ट सिटी कंपनी जल्द ही एक पार्क का निर्माण करने जा रही है। 5 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस पार्क के निर्माण के लिए कंपनी ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इस जगह का नाम मन्नत गार्डन से अब मेघदूत वन हो जाएगा।

मन्नत गार्डन की जमींन को जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही कब्जा मुक्त कराकर इसे नगर निगम के सुपूर्द कर दिया था। अब स्मार्ट सिटी कंपनी यहां विकास कार्य कराएगी। हरिफाटक ब्रिज रोड से लेकर शिप्रा नदी के किनारे तक मेघदूत वन में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया जाएगा।

गार्डन में 30 हजार 500 पौधे रोपे जाएंगे। इसके अलावा यहां पार्किंग स्पेस, चाट-चौपाटी, बांस गजेबों, बैंबू पाथ-वे, बच्चों के खेलने के लिए स्पेस और उपकरण, स्कल्पचर आदि भी बनाए जाएंगे। मियावाकी पद्धति से पौधोरोपण वाला यह शहर का पहला सार्वजनिक गार्डन होगा।

इस पद्धति में पौधो को बहुत पास-पास लगाया जाता है। इससे पौधो की वृद्धि 10 गुना तेजी से होती है और इनके पूरी तरह विकसित हो जाने के बाद बगीचा किसी सघन वन जैसा अहसास देता है। स्मार्ट सिटी ने इसके टेंडर जारी करने के दौरान उन फर्मो को प्राथमिकता देने का फैसला किया है जिन्हें वनीकरण का पहले से अनुभव है।

Next Post

फर्जी नक्शे के मामले में खुले दो और नाम

Fri Aug 13 , 2021
खुद आरोपी ने ही आवेदन देकर पुलिस को बताया था नक्शे कहां से आए उज्जैन, अग्निपथ। गायत्री नगर सेक्टर-ए में फर्जी बिल्डिंग परमिशन के आधार पर लोगों को मकान बेच देने के मामले में दो और लोगों के नाम सामने आए हैं। खास बात यह है कि इस मामले के […]