उज्जैन कृषि मंडी को स्मार्ट मंडी के रूप में तब्दील किया जाएगा : कृषि मंत्री

उज्जैन। उज्जैन कृषि मंडी को स्मार्ट मंडी में बदलने के लिए तैयारी की जाएगी इसके लिए अधिकारियों को मसौदा तैयार करने के लिए बोला गया है यह बात अनाज तिलहन व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक मुलाकात के दौरान कही। व्यापारी अपनी समस्या को लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे। बता दें कृषि मंत्री शुक्रवार को इंदौर जाने के दौरान उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए रुके थे।

व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल अनेक समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल से मिला उन्हें बताया गया कि मंडी समिति ने 53 लाइसेंस धारियों की लीज निरस्त कर रखी है तथा मामला कोर्ट में पहुंचा दिया है। जबकि व्यापारी कृषि संबंधी सामानों का ही कारोबार करते हैं जिससे किसानों काफी सुविधाएं मिल रही है। वहीं आगर रोड पर स्थित दुकानों को सैंड्री शॉप में बदलने की मांग की है मंत्री पटेल ने कहा की प्रदेश की पहली मंडी उज्जैन को चुना गया है जिससे स्मार्ट मंडी का रूप दिया जाएगा। जिसमें किसानों को पेट्रोल पंप से लेकर कृषि संबंधी सभी सामान उपलब्ध होंगे।

केंद्र सरकार की अटल स्वास्थ्य योजना को भी प्रदेश में उज्जैन मंडी से शुरुआत की जाएगी। जिसमें किसानों हम्मा लो तथा व्यापारियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा इलाज होगा मंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड के साथ उज्जैन मंडी का दौरा करके सभी समस्याओं का निदान तत्काल किया जाएगा मुलाकात के दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष मुकेश हरभजनका अनिल गर्ग, गोविंद खंडेलवाल, दिनेश भायल, मनीष जैन गावड़ी, अभिषेक जैन विजय कोठारी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे ।

Next Post

शिवराज और कैलाश पाखंडी है और पद लोलुप : सज्जन

Fri Aug 13 , 2021
मोदी और शिवराज के लिए महंगाई डायन के स्थान पर विश्वसुंदरी हो गई उज्जैन। प्रदेश में शिवराज सिंह को जनता नकार चुकी थी, आज षंडयंत्र करके सत्ता में आ गए हैं। कैलाश और शिवराज दोनों ही पांखड़ी, पद लोलुप और सत्ता के लालची है। उक्त टिप्पणी पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा […]