नेमिनाथ जन्मकल्याणक पर हुई नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

उज्जैन। नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक कार्यक्रम छप्पन दिक कुमारी नृत्य नाटिका के साथ मनाया गया।

त्रिस्तुतिक श्री संघ के प्रचारमंत्री राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि 22 वे तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक श्रावण सुदी पंचमी के अवसर पर भव्यतिभव्य नृत्य नाटिका के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी भगवंत के मंगलाचरण के साथ हुआ। दीपप्रज्वलन श्री संघ के अध्यक्ष सुरेश पगारिया, सुशील गिरिया, प्रकाश गादिया, राजमल चत्तर, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कपिल सकलेचा, पंच ओसवाल समाज के अध्यक्ष सोहन आंचलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री जयंत ज्योति बहु परिषद एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन बालिका परिषद नयापुरा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का संचालन पिंकी सकलेचा एवं दीप्ती संघवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रभावना के लाभार्थी विजय कुमार सागरमल गादिया परिवार एवं श्रेणिकलाल कमलेश कुमार बाफना परिवार रहे। कार्यक्रम में संजय सकलेचा, अतुल चत्तर, राजेश पगारिया, प्रवीण गादीया, नीलेश संघवी, नवीन गिरिया, पारस गादीया, मनीष पीपाड़ा, विजय डांगी, राकेश चत्तर, राजेश चपलोद, सौरभ चोरडिया, राहुल सकलेचा, सौरभ संघवी के साथ श्रीसंघ एवं परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

Next Post

बालों की समस्याओं के लिए आज नि:शुल्क परामर्श शिविर

Fri Aug 13 , 2021
उज्जैन। बालों की समस्याओं के लिए आज 14 अगस्त शनिवार को निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राकेश भार्गव ने बताया यह शिविर शहीदपार्क अपैक्स बैंक के पीछे दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जैन […]