उज्जैन। बालों की समस्याओं के लिए आज 14 अगस्त शनिवार को निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राकेश भार्गव ने बताया यह शिविर शहीदपार्क अपैक्स बैंक के पीछे दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा।
शिविर में इंदौर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जैन बाल झडऩे, रुसी, बालों का रंग बदलना, कडक़ बाल, गंजापन आदि समस्याओं के विषय पर शिविर में आने वाले लोगों को नि : शुल्क उचित परामर्श देंगे।
सुविधा के लिए शिविर में भाग लेने हेतु पंजीयन किया जाएगा। अधिकतम 30 लोगों को शिविर में परामर्श देंगे। डॉ. जैन ने बताया कि कोरोना के बाद से बाल झडऩे की समस्याएं अधिक होने लगी है। इसके लिए यह नि: शुल्क शिविर लगाया जा रहा है ताकि लोग परामर्श लेकर समय पर उचित इलाज करा सके।