उज्जैन, अग्निपथ। खेत से घर लौट रहे बाइक सवार ग्रामीण को पीछे से आये वाहन ने कुचल दिया। गंभीर घायल होने पर लोगों ने उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। रात में ग्रामीण की मौत हो गई।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि तराना से गुरुवार रात दिलीप पिता बनेसिंह चौहान (45) को गंभीर हालत में कुछ लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया था, जहां से परिजन निजी अस्पताल ले गये थे। कुछ देर बाद दिलीप को मौत हो गई। सूचना मिलने पर मामले में मर्ग कायम कर शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सामने आया कि दिलीप किसान है, उसके 3 बच्चे हैं। वह तराना के समीप ग्राम तिलावद बड़ी अपने खेत पर गया था।
देर शाम बाइक से घर लौटते समय पीछे से आये वाहन ने कुचल दिया था और भाग निकला था। दिलीप को घायल देख लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया था। हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल लाया गया था। माधवनगर पुलिस के अनुसार मामला तराना थाना क्षेत्र का होने पर जांच संबंधित थाने को भेजी जाएगी। वाहन अज्ञात होना बताया गया है।
पति के थे गलत संबंध, पत्नी पहुंची तो की मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। पति के दूसरी महिला से संबंधों की जानकारी पर पत्नी महिला के घर पहुंची तो उसके पति ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कोतवाली थाने के एएसआई आरिफ खान ने बताया कि संजयनगर में रहने वाली माया पति फिरोज गुरुवार रात नई सडक़ पर रहने वाली नजमा के घर पहुंची थी।
दरवाजा उसके पति जाकीर ने खोला था। जाकीर को माया ने उसकी पत्नी नजमा और अपने पति फिरोज का वीडियो दिखाया और समझाने का प्रयास किया तो जाकीर ने माया का हाथ पकड़ लिया और घर की गली में खींचकर शटर लगा दिया। नजमा भी आ गई और दोनों ने माया के साथ मारपीट की। शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए तो जाकीर ने माया पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और माया को थाने लाया गया। जहां सामने आया कि माया के पति और नजमा के गलत संबंध है।
माया को इसकी जानकारी थी, वह पहले भी नजमा और उसके पति को बता चुकी थी। घटनाक्रम से पहले माया ने अपने पति को कॉल किया था, नजमा ने रिसिव किया तो वह आवेश में आ गई और एक्टिवा से नईसडक़ पहुंच गई थी। माया की बात सुनने के बाद उसकी शिकायत पर जाकीर और नजमा के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है।