विद्युत कंपनी के लाइन मेन को सजा, किसान का फोड़ा था सिर

उज्जैन,अग्निपथ। विद्युत कंपनी के लाइनमेन को कोर्ट ने सोमवार को तीन माह की सजा सुनाई है। उसे यह दंड एक किसान का ईंट मारकर सिर फोडऩे के कारण दिया गया है।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी मुकेश कुमार कुन्हारे के अनुसार नरवर क्षेत्र के आशीष ने कृषि कार्य व आटा चक्की चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन ले रखा था। उसने क्षेत्र के लाइनमेन लाखन पिता हरनाथ सिंह सिरोलिया(28) निवासी पटेल नगर को फरवरी 2018 में 1700 रुपए बिल भरने के लिए दिए। लेकिन लाखन ने बिल नहीं भरा। नतीजतन 3 मई 2018 को आशीष लाखन के घर राशि वापस मांगने गया तो उसने गाली बकते हुए ईंट मारकर सिर फोडक़र जान से मारने की धमकी दे दी।

नरवर थाने में दर्ज इस केस में सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनाली वर्मा ने फैसला सुनाया। उन्होंने लाखन को दोषी सिद्ध होने पर 3 माह का कारावास व 500 रुपये अर्थदण्ड दिया। प्रकरण में शासन की ओर से एडीपीओ सोनी कौशिक ने पैरवी की।

Next Post

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के घूसखोर बाबू को चार साल की कैद

Mon Aug 16 , 2021
छह साल पहले ठेकेदार से ढाई हजार रुपए लेते पकड़ाया था उज्जैन,अग्निपथ। विशेष न्यायालय ने सोमवार को भ्रष्टाचार के एक प्रकरण में फैसला सुनाया। कोर्ट ने 6 साल पहले ठेकेदार से रिश्वत लेते पकड़ाए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के बाबू को दो धाराओं में कैद के साथ अर्थदंड दिया है। इंदौर […]