ऐसा भी होता है : अंत्योदय समिति में मृतक व आरोपी भी शामिल!

उज्जैन। मप्र शासन के आदेश पर, दीनदयाल अंत्योदय समितियों की घोषणा कर दी गई है। आजादी की पूर्व संध्या पर इन समितियों को लेकर एक आदेश निकाला गया। जिसके बाद समिति पर मोहर लग गई। आदेश कलेक्टर द्वारा निकाला गया। नतीजा सभी ग्राम पंचायतों में यह समितिया एक्टिव हो गई, और आजादी पर्व के दिन इनकी पहली बैठक भी हो गई। मगर आश्चर्य की बात यह है कि इस समिति में मृतक व आरोपी भी शामिल है।

कार्यालय कलेक्टर उज्जैन के आदेश क्रमांक 2522 द्वारा जिले की 609 ग्राम पंचायतों में अंत्योदय समितियों का गठन हो गया है। कलेक्टर के आदेश में यह स्पष्ट था कि 15 अगस्त के दिन गठित समितियों की पहली बैठक हो जाना चाहिये। जिसके बाद ही यह मामला सामने आया है। जिसमें मृतक महिला और जहरीली शराब बनाने के आरोपी को भी, समिति का सदस्य बना दिया गया।

पोल खुली …

समिति में शामिल नामों की सूची जारी होने के बाद यह पोल खुली है। जिसमें मृतक व आरोपी के नाम सामने आये है। मृत महिला अयोध्या बाई पति पर्वत का नाम ग्राम पंचायत सोंडग की समिति में शामिल है। 15 अगस्त को जब बैठक हुई तो यह जानकारी सामने आई। अयोध्या बाई की मौत हुए करीब 3 महीने हो चुके है।वहीं दूसरा मामला ग्राम पंचायत बांसखेड़ी का है।

13 सदस्यों वाली समिति की सूची में एक ऐसा नाम शामिल है। जो कि जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी है। नाम नरेन्द्र कुमावत पिता नवल किशोर है। जिनके गांव में पुलिस ने छापा मारकर नकली शराब बनाने के उपकरण व स्प्रिट जब्त की थी। सामूदायिक भवन में यह शराब बनाई जाती थी। यह घटना अप्रैल माह की है। इसके बाद भी भाजपा ग्रामीण इकाई द्वारा नरेन्द्र कुमावत का नाम सूची में शामिल किया गया और अंत्योदय समिति का सदस्य बनवा दिया।

Next Post

एक सदी पुरानी परंपरा टूटी, नहीं हुआ सोमेश्वर महादेव का नगर भ्रमण

Mon Aug 16 , 2021
आस्था पर आघात: पुलिस के पहरे में मंदिर परिसर में ही बैठ जाने प्रजा के हाल बडऩगर, अग्निपथ। शासन-प्रशासन की मनमानी से आखिरकार सावन के दौरान शहर में महादेव के नगर भ्रमण की एक सदी पुरानी परंपरा रविवार को टूट गई। कोरोना महामारी की तीसरी लहर का डर दिखाकर कलेक्टर […]