नरवर के संपन्न कृषक पिता-पुत्र की मौत का राज विसरा से खुलेगा, महिला से पूछताछ

कब्र से शव निकालकर करवाया पोस्टमार्टम, जांच के लिए विसरा भेजने की तैयारी

उज्जैन,अग्निपथ। पिता-पुत्र की 26 दिन में हुई संदिग्ध मौत की वजह खोजने में नरवर पुलिस जुट गई है। रविवार को कब्र से दोनों के शव निकालकर पीएम करवाया और जांच के लिए विसरा भी भेजने की तैयारी कर ली। मामले में शंका के घेरे में आई परिवार की महिला से भी पुलिस जल्द पूछताछ करेगी।

नरवर निवासी संपन्न कृषक मंसूर पटेल(55) की 6 जुलाई को उल्टी-दस्त के बाद मौत हो गई थी। परिवार मातम मना ही रहा था कि 1 अगस्त को पटेल के पुत्र अमजद (35) व उसके तीनों बच्चे सुबह चाय पीते ही उल्टी दस्त से पीडि़त हो गए। चारों को फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी रात अमजद ने दम तोड़ दिया।

26 दिन में पिता-पुत्र की एक ही तरह से मौत होने और बच्चों के बीमार होना अमजद के पूर्व ससुर को खटक गया। उन्होंने 6 अगस्त को थाने से लेकर एसपी तक शिकायत कर दी। पिता-पुत्र की हत्या की शंका जाहिर करने पर पुलिस ने रविवार को एसडीएम की मौजूदगी में दोनों के शव कब्र से निकलाकर पीएम करवाया और जांच के लिए विसरा लिया। पुलिस मानना है पीएम और विसरा रिपोर्ट आने से दोनों की मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

पहली पत्नी की मौत पर भी अब संदेह

बताया जाता है मंसूर पटेल के पुत्र अमजद के बाद सद्दाम का निकाह हुआ। उसके बाद मौत की कहानी शुरू हो गई। करीब 9 माह पहले अमजद की पत्नी की मौत हो गई। बीमारी से निधन मानकर ससूर हैदर पटेल ने ही अमजद का शर्मिला से नातरा करवा दिया। लेकिन मंसूर पटेल और फिर अमजद की मौत के साथ ही उसके तीनों बच्चों को भी हालत गंभीर होने पर पटेल को अपनी पुत्री की मौत भी सामान्य नहीं लग रही।

संपत्ति के लिए खूनी खेल

सूत्रों के अनुसार पटेल की करीब 150 बीघा जमीन सहित 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसी संपत्ति के लिए परिवार के सदस्यों की बारी-बारी से एक ही तरीके से मौत हो रही है। सूत्रों के अनुसार इसके पीछे घर की महिला है। उसने मोबाईल में एक युवक से घातक कैमिकल मंगवाने की चेटिंग मिली। एक ही तरह से मौत,रिश्तेदारों की शंका और सामने आई चेटिंग के बाद पुलिस अब महिला से जल्द पूछताछ करने वाली है।

इनका कहना

कब्र से शव निकालाकर पोस्टमार्टम करवाया और विसरा जांच के लिए भेज रहे है। जांच रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। संदिग्ध बताई जा रही महिला से जल्द ही पुछताछ करेंगे। -डॉ. रविंद्र वर्मा,एएसपी

Next Post

भूसी के ढेर में छिपाकर ला रहे थे डेढ़ करोड़ का गांजा

Mon Aug 16 , 2021
ट्रक में पकड़ाए दोनों ड्रायवरों ने नहीं खोला मुंह, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर टीम ने लिया रिमांड पर तराना/उज्जैन, अग्निपथ। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और तराना पुलिस ने रविवार को ट्रक में चावल की भूसी के बीच छिपाकर लाया गया 1376 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। दो ड्रायवरों को गिरफ्तार किया […]