किसान नेता राकेश टिकेत मिले पीडि़त किसानों से

उज्जैन। किसान नेता राकेश टिकेत दो दिन 16 व 17 अगस्त मध्य प्रदेश दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीडि़त किसानों से मुलाकात की।भारतीय किसान यूनियन के संभाग अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि 17 अगस्त को नर्मदा बाढ़ पीडि़त क्षेत्र में किसानों से मिले व व सभा को संबोधित किया। सभा में मेघा पाटकर व योगेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

दिवंगत छायाकारों की स्मृति मे पौधारोपण
उज्जैन। कोरोना काल मे असमय काल की गति को प्राप्त दिवगंत छायाकारों की स्मृति मे ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन जिला उज्जैन द्वारा वृक्षारोपण मंगरोला मयुर पार्क मे आयोजित किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष आदेश पांचाल,प्रदेश प्रभारी विजय आहूजा के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अनिकेतसेन, उमाशंकर मिश्र, मृत्युंजयसिंह हाड़ा,संजय बाफना,दीपक कैलवा,योगेन्द्र भावसार,राजेश पांचाल,जिलाअध्यक्ष विनोद चैरसिया,राजकुमार वैश्य,प्रवीण चावड़ा,भुषण जैन, रविन्द्र हाड़ा,वीरेन्द्रसिंह पंवार,मनीश गोयल,जितेन्द्र हिरवे, विजय कानडक़र,योगेश सोंलकी आदि छायाकार उपस्थित थे।

विश्व फोटोगाफी दिवस 19 अगस्त 2021 को ऑल इंडिया फोटोगा्रफर फाउन्डेशन जिला उज्जैन द्वारा फोटोवॉक सुबह 9 से 11 बजे तक छायाकारो द्वारा किया जायेगा। तत्पश्चात फोटोग्राफी परिचर्चा स्थानीय अच्युतानंद व्यायामशाला भागसीपुरा पर सम्पन्न होगी

Next Post

27 हफ्ते में जन्में तीन बच्चों को मिला नया जीवन

Tue Aug 17 , 2021
प्रीटर्म डिलेवरी के कारण बच्चों की हालत नाजुक थी, दो महीने में अब स्वस्थ होकर घर पहुंचे उज्जैन। 27 हफ्ते में जन्में तीन बच्चों को डॉ. जया मिश्रा ने नया जीवन दिया। नॉर्मली डिलेवरी 37 सप्ताह में होती है लेकिन तीन बच्चे प्रीटर्म डिलेवरी में 27 सप्ताह में जन्में, इन […]