2.25 करोड़ के तीन चकलोन सांप के साथ चार तस्कर धराए

हरदा से बेचने जा रहे थे दो मुंहे सांप, एसटीएफ ने देवास रोड से दबोचा

उज्जैन,अग्निपथ। एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) को मंगलवार दोपहर बड़ी सफलता मिली है। टीम ने देवासरोड से हरदा क्षेत्र के कार सवार चार युवकों को पकडक़र उनसे करीब 2.25 करोड़ कीमत के तीन चकलोन सांप बरामद किए है। आरोपी ग्राहक तलाशने के दौरान गिरफ्त में आए हैं।

एसटीएफ को मंगलवार दोपहर गोपनीय सूचना मिली थी कि देवास की ओर से स्वी ट कार एमपी 47 जीए 0393 में वन्य जीवों की तस्करी हो रही है। इस पर डीएसपी अर्चना रावत व निरीक्षक दीपिका शिंदे ने टीम के साथ नरवर स्थित पुराना टोल नाके पर घेराबंदी कर कार रोकी। तलाशी में एक थेली में तीन चकलोन (सेंडबोआ) सांप मिलने पर कार जब्त कर उसमें सवार हरदा निवासी इमरान पिता हबीब (35), रमजान पिता सरदार शाह (32), सुभान पिता नूर खां (30) व नसरूल्लागंज के रामदिन पिता लखन (32) को हिरासत में ले लिया। चारों ने कबूला सांप हरदा से पकड़े और बेशकीमती होने से ग्राहक तलाशकर बेचने जा रहे थे। मामले में एसटीएफ ने चारों पर केस दर्ज कर दिया अब उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

75 लाख का एक सांप

चकलोन सांप दिखाती पुलिस टीम।

मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ एसपी अंजना तिवारी के अनुसार आरोपियों का रिकार्ड तलाश रहे हैं। यह भी पता कर रहे हैं कि वह कब से तस्करी में लिप्त है और किसे बेचने जा रहे थे। दो मुंहे सांप का उपयोग दवा बनाने व तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है। तीन चकलोन सांप की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 75 लाख रुपए हैं।

इनकी रही मुख्य भूमिका

एसपी तिवारी ने बताया कि तस्करों को पकडऩे में एसआई जेएस परमार, एएसआई देवेंद्र कुशवाह, प्रधान आरक्षक बजरंग कुमार, सुनील झा, संजय शुक्ला, धर्मेंद्रसिंह बड़ोलिया, योगेश कदम, पुष्पेंद्र यादव व पूनमचंद यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

फर्जी मार्कशीट से तीन साल शिक्षक बना रहा, तीन साल की सजा

Tue Aug 17 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। फर्जी मार्कशीट से सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने के मामले में मंगलवार को नागदा कोर्ट ने फैसला सुनाया। 20 साल पहले दर्ज केस में न्यायालय ने दोषी को तीन साल कैद के साथ अर्थदंड दिया है। ग्राम बेड़ावन निवासी बाबूलाल पिता रतनलाल (51) ने सरकारी स्कूल में शिक्षक की […]