खाचरौद, अग्निपथ। खाचरौद स्टेशन पर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों के ठहरने के समय में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि ठहराव के समय में यह वृद्धि फिलहाल 23 अगस्त से आगामी आदेश तक है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 23 अगस्त से ट्रेन संख्या 09019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल देहरादून एक्सप्रेस का खाचरौद स्टेशन पर दो मिनट की बजाय ठहराव पांच मिनट रहेगा।
इस ट्रेन का आगमन/ प्रस्थान समय अब 12.27/12.29 बजे की बजाय 12.24/12.29 होगा।
वहीं, ट्रेन संख्या 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल देहरादून एक्सप्रेस का आगमन/प्रस्थान समय में भी इसी दिन से बदलाव होगा।
यह ट्रेन अब खाचरौद में 8.31 बजे की बजाय 8.28 बजे आएगी और यहां से पूर्व अनुसार 08.33 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस का समय 24 अगस्त से अगली सूचना तक संशोधित किया गया है। खाचरौद स्टेशन पर इस ट्रेन का नया आगमन/ प्रस्थान समय अब 17.55/17.57 बजे की बजाय 17.52/17.57 बजे होगा।
वैसे ही ट्रेन संख्या 09166 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस का समय 23 अगस्त से खाचरौद स्टेशन पर अब 17.55 बजे आकर 17.57 बजे रवाना होगी। पहले यह ट्रेन यहां 17.52 बजे आकर 17.57 बजे जाती थी।