उज्जैन। दो माह से लगातार शासन और प्रशासन को आगर रोड की गंभीरता के विषय मे बताते आ रहे है पर उनके कान में जू नही रेंग रही । पूरे मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिन पर प्रतिदिन कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है सुनकर देखकर जनता की परेशानी नही सही जाती। इसलिए पदयात्रा पर निकलकर इस बहरी गूंगी सरकार को जगाने आया हूं ।
यह बात घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय ने कही। वे आगर रोड की अव्यवस्था के खिलाफ दो दिवसीय पदयात्रा के समापन पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, आगर रोड की दुर्दशा, बेहताशा बिजली के बिलों, 2020 की फसलों की बीमा राशि, पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ते मूल्यों के विरोध में 17 अगस्त से ग्राम घट्टिया के लवखेड़ी हनुमान मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ की गई थी।
इधर बुधवार को बरसते पानी मे सैकड़ों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में कलेक्टर ऑफिस पहुंची । जहां पर कलेक्टर के ज्ञापन लेने नहीं आने पर कांग्रेसी भडक़ गए और आफिस का घेराव करके बैठ गए। कलेक्टर कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात था वहां पहुचने के बाद कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने सीएसपी व एडीएम से कहा कि कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दिए बिना हम नहीं जायेंगे। कलेक्टर ने फोन करके बताया कि उनके पिताजी की तबियत खराब है इसलिए वे इंदौर आ गए हैं।
इसके बाद कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय ने एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को अपनी मांगों को ज्ञापन सौपा। उक्त जानकारी आईटी सेल के अध्यक्ष साहिल देहलवी ने दी। इस दौरान वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी , कमल पटेल , पण्डित योगेश शर्मा , अजित सिंह ठाकुर, अध्यक्ष रमेश गनावा, वकील ऊद्दीन कुरेशी ,माया त्रिवेदी , अंजू जाटवा,भरतशंकर जोशी ,कमल चौहान ,वीनू कुशवाह ,केसर सिंह पटेल , विजय सिंह गौतम आदि मौजूद थे।