उच्चशिक्षा विभाग ने बनाई कायाकल्प की योजना, अगले महीने से शुरू होंगे काम
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के चार कॉलेज में आने वाले कुछ महीनों में 14 करोड़ 41 लाख रूपयों से कायाकल्प के काम होंगे। सितंबर महीने में इन कॉलेज में निर्माणकार्य शुरू भी हो जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड इसकी निर्माझा एजेंसी रहेगी।
गुरूवार को कालिदास कन्या कॉलेज परिसर में उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव और विधायक पारस जैन ने एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उज्जैन की 4 कॉलेज में प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी दी। शहर में कायाकल्प और विकास के लिए जिन कॉलेजों को राज्यशासन से राशि आवंटित हुई है उनमें दो गर्ल्स व दो बॉयज कॉलेज है।
सवा करोड़ से संवरेगा गांधी हॉल
कालिदास कन्या कॉलेज(पुराना माधव कॉलेज) में 100 से भी पुराने गांधी हॉल के रिनोवेशन के लिए भी उच्चशिक्षा विभाग ने अलग से बजट स्वीकृत किया है। 1 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से गांधी हॉल में कारपेट, वुडन स्टेज, फ्लोरिंग, 160 सिटिंग चेयर, एकास्टिक इंट्री गेट, स्लीप्ट एयर कंडिशनर, ऑडियों-वीडियों साउंड सिस्टम और डेकोरेटिव लाइटिंग की जाएगी।
लकड़ी का इस्तेमाल कर बनाए गए गांधी हॉल ऑडिटोरियम को ऐसा स्वरूप दिया जाएगा जिससे इसकी प्राचीनता भी बनी रहे और यह पहले से अधिक भव्य और सुंदर नजर आए। इस काम की फिलहाल डीपीआर ही तैयार हुई है, टेंडर आदि प्रक्रिया अभी जारी है।
कहां क्या बनेगा
- कालिदास कन्या कॉलेज, देवासगेट – 2 करोड़ 94 लाख 37 हजार रूपए से 21 क्लास रूम और 4 कंप्यूटर लैब बनाई जाएगी।
- गर्वमेंट आर्ट एवं कामर्स कॉलेज- 2 करोड़ 68 लाख 29 हजार रूपए खर्च कर 50 सीटों का होस्टल बनाया जाएगा।
- माधव साइंस कॉलेज देवासरोड़- 7 करोड़ 49 लाख 15 हजार रूपयों से भूतल पर लेबोरेट्री, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, स्टाफ रूम, केंटीन, हेल्थ सेंटर, इलेक्ट्रिक रूम, टायलेट ब्लॉक। प्रथम तल पर प्रयोग शाला, स्टोर, गर्ल्स कॉमन रूम, इलेक्ट्रिक रूम, टॉयलेट का निर्माण होगा।
- गल्र्स डिग्री कॉलेज दशहरा मैदान- 3 करोड़ 95 लाख 66 हजार रुपए से भूतल पर लैंग्वेज लैब, फिजिक्स लैब, लायब्रेरी, ऑफिस, टॉयलेट व प्रथम तल पर केमेस्ट्री लैब, सायकोलॉजी लैब, लायब्रेरी, जिम/ योग हॉल और म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा।