डकैती की योजना बनाते धराए सात बदमाशों से दो चोरी का खुलासा, लाखों का माल बरामद
उज्जैन, अग्निपथ। सात बदमाशों को नीलगंगा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। हथियारों के साथ पकड़े गए बदमाशों से करीब एक माह पूर्व हुई दो चोरी का खुलासा होने के साथ लाखों का माल भी मिल गया।
खास बात यह है कि एक आरोपी ने नौकरी से निकालने पर बदला लेने के लिए दोस्तों के साथ मालिक के घर धावा बोला था। एकता नगर का संजय उर्फ संजू पिता भागीराथ भारती (23), शास्त्रीनगर का सागर पिता राधेश्याम खलोटिया (20), सार्थक नगर का विशाल पिता मांगीलाल सूर्यवंशी (26), नागेश्वर नगर का हरीश पिता रमेशचंद्र लोधी (25), कमला नेहरू मार्ग का दीपक उर्फ चूहा पिता गुरुदेवसिंह जाट(21), एकता नगर का सोनू पिता कैलाश काछी (28) और मालनवासा का राहुल पिता दयाशंकर (24) आदतन बदमाश है। बुधवार रात सातों को टीआई तरुण कुरील ने वाकणकर ब्रिज व पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मेवाड़ा ढाबे के समीप स्थित गुल्हाटी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पकड़ा है। उनसे देशी पिस्टल, कारतूस, फरसा, पाइप, लाठी व पेचकस मिले। पूछताछ में उन्होंने जुलाई में दो चोरी करना भी कबूल किए। पुलिस ने लाखों का माल बरामद कर गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
चोरी के बाद बांट लिया माल
पार्क कॉलोनी स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी सोहन पिता भगवानसिंह बघेल के यहां सोनू काछी नौकर था। सोहन ने नौकरी से निकाला तो सोनू ने बदला लेने के लिए विशाल, राहुल व हरीश के साथ 20 जुलाई की रात उसके घर धावा बोल दिया। चारों सोहन के घर से एईडी टीवी, बड़ी मात्रा में बीड़ी-सिगरेट व चिल्लर सहित 50 हजार का माल ले उड़े। वारदात के बाद चारों ने बंटवारा भी कर लिया। पुलिस ने सभी से माल बरामद किया है।
जेवरात बेंचकर कर रहे थे ऐश
सार्थक नगर निवासी पूजा पति दिप्त कुमार 16 जुलाई को ससुराल रीवा गई थी। 28 जुलाई को लौटी तो अलमारी से 6.50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात नदारद मिले। जांच में पुलिस को पता चला चोर छत के रास्ते घुसे थे। गिरफ्त में आए विशाल, सागर, संजू, सोनू, दीपक और हरीश ने पूछताछ में यह वारदात कबूल ली। बताया कि वारदात के बाद जेवरात आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने सभी से जेवरात बरामद कर लिए।
इन्हें मिली सफलता
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया गिरोह को पकडऩे में टीआई तरुण कुरील, एसआई जितेंद्र सोलंकी, अल्केश डांगे, जयंत डामोर, जितेंद्र मिश्रा, एएसआई दिनेश वरकड़े, अशोक पांडे, राहुल कुशवाह, राकेश रावत, दिग्विजयसिंह, आरक्षक योगेश शर्मा, योगेंद्र परमार व अनिल सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
एटीएम पर थी चोरों की नजर
मालनवासा निवासी राहुल पिता चंदन परिहार व सीहोर का रोहित पिता मोहनलाल भारती को बुधवार रात नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर ने तारामंडल के पास से चाकू व ताला तोडऩे के औजारों के साथ पकड़ा है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वह नाना खेड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लूटना चाहते थे। पुलिस ने दोनों को चोरी की योजना बनाने के आरोप में जेल भेज दिया। टीआई अहीर ने बताया कि दोनों पर पूर्व में नकबजनी व लूट के करीब 9 केस दर्ज है।