गैस गोदाम से 15 दिन में 50 हजार का डीजल ले गए चोर

वाहन से डीजल चुराने वाला पकड़ाया, साथी फरार

उज्जैन,अग्निपथ। डालडा फैक्ट्री के पास स्थित गैस गोदाम पर डिलेवरी वाहन से देर रात दो युवक डीजल चुरा रहे थे। चौकीदार ने एक युवक को दबोच लिया, लेकिन उसका साथी भाग गया। मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है।

सांदीपनि चौराहे के पास भगवानदास एरन की महाकाल इंडेन गैस एजेंसी है। उनका गोदाम मक्सीरोड डालडा फैक्ट्री स्थित वेयर हाउस के पास है। यहां उनके डिलेवरी वाहनों से आए दिन डीजल चोरी हो रहा था। बुधवार रात भी दो बदमाश लाल रंग की एक्टिवा से आए और ट्रक से डीजल निकालने लगे, लेकिन घटना के कारण सचेत चौकीदार राजाराम ने चोरी होती देख समीप के अन्य चौकीदारों को एकत्रित कर उन्हें घेर लिया।

नतीजतन मायापुरी का राकेश एक्टिवा, दो केन डीजल व पाइप के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसका साथी भाग गया। राजाराम ने उसे चिमनगंज पुलिस के हवाले कर दिया। एजेंसी संचालक आलोक एरन ने बताया 15 दिन में चोर वाहनों से 3 बार डीजल चुरा ले गए। अब तक करीब 50 हजार का डीजल चोरी कर चुके हैं। चौथी बार में पकड़ में आ सके हैं। पुलिस आरोपी से उसके साथी व अब तक चुराए डीजल का पता कर रही है।

Next Post

अनाज तिलहन संघ चुनाव : छह राउंड से जीतने वाले दावेदार सामने आने लगे

Thu Aug 19 , 2021
मंडी में पटाखे फूटने लगे, देर रात तक प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर जमे रहे उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गए हैं। रात दस बजे तक दोनों ही पैनल के समर्थक और प्रत्याशी यह कहने की स्थिति में नहीं थे कि कौन जीतेगा और कौन […]