मंडी में पटाखे फूटने लगे, देर रात तक प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर जमे रहे
उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गए हैं। रात दस बजे तक दोनों ही पैनल के समर्थक और प्रत्याशी यह कहने की स्थिति में नहीं थे कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।
दोनों ही पैनल के 10 -10 से ज्यादा दावेदार जीत-हार की दौड़ में एक दूसरे को पछाडऩे में लगे हुए थे। हर राउंड के साथ ही दोनों ही पैनलों के प्रत्याशियों में संभावित हार की वजह से फेसबुक पर कमेंट्स करने लगे थे। हालात तनाव पूर्ण बने हुए थे। छह राउंड में गोविंद खंडेलवाल सबसे ज्यादा मत लेकर एक नंबर पर चल रहे थे। उन्हें छह राउंड में 232 वोट मिले थे।
जबकि अनिल जैन शेखावत दूसरे नंबर पर 202 वोट के साथ, तीसरे नंबर पर 201 के साथ निमेश अग्रवाल, दिनेश भायल 197, मुकेश हरभजनका 191, जितेंद्र अग्रवाल 186, अनिल गर्ग रामजी 182, क्रितेश हरभजनका 182, विजय कोठारी 181, उमेश जैन 179, अभिषेक जैन 177, संदीप सारडा 176,घनश्याम मारू 174, अनिल मस्ती 171, हजारीलाल मालवीय 169, मनीष गावडी 167, दीपक लाठी 166, संतोष गर्ग 160, शालभद्र जैन 153, बाबलाल सिंहल 149, राजेश हरभजनका 143 के साथ आगे चल रहे थे।