शाजापुर। आयशर और यात्री बस की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में 20 लोग घायल हो गए। जबकि एक की मौत हो गई। वहीं इस घटना में दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सारंगपुर से इंदौर की ओर जा रही बस की आयशर से उकावता बायपास के समीप भिड़ंत हो गई। इस घटना में घटना में सारंगपुर कसाईवाड़ा निवासी महिला की मौत हो गई। जबकि घायलों में रईस खां पिता याकूब खां निवासी शाजापुर, कमलेश पिता चतुर्भुज सोनी इकलेरा, मोनिका सतीश परमार टोंककला, टीना शर्मा पति अनिल शर्मा खेड़ावद, अनिल शर्मा पिता सुभाष शर्मा खेड़ावद, सिद्धनाथ पिता रामनारायण ब्यावरा, लीलाबाई पति लक्ष्मीनारायण मंडोदा, वीरू सोलंकी पिता रमेश सोलंकी शाजापुर, अबरार खान पिता इसरार खान शाजापुर, साबिर पिता गुलमोहम्मद सारंगपुर, कमलेश सोलंकी पिता जगदीश सोलंकी महू, लक्ष्मीनारायण पिता रामप्रसाद मंडोदा, लीलाबाई पति लक्ष्मीनारायण मंडोदा, रामप्रसाद पिता जगन्नाथ परमार आसेरेटा, शारदाबाई पति रामप्रसाद परमार आसेरेटा, दीपक मालवीय, धुलसर, सविता पति भूरेलाल बरनावद, कविता पति रामकिशन बरनावद, रणवीर पिता भूरेलाल बरनावद, गोपाल पिता देवीसिंह बरनावद शामिल हैं। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।