ग्राहक की डिमांड पर दो दिन में चुराकर दे देते थे बाइक, चार बरामद

एक आरोपी को जेल भेजा, दो की तलाश

उज्जैन,अग्निपथ। पंवासा पुलिस ने गुरुवार को कंजर गिरोह से संबंधित दो बाइक चोरों को पकड़ा है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक डिमांड अनुसार वाहन चोरी कर दो दिन में डिलेवरी दे देते थे। उनसे बुलेट सहित चार बाइक मिली है। मामले में एक आरोपी को जेल भेजने के बाद पुलिस फरार दो बदमाशों को तलाश कर रही है।

पंवासा पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई डिलक्स बाइक के मामले में नानाखेड़ा स्थित काला पत्थर निवासी श्रवण पिता रघुनाथ परमार (21)को गुरुवार सुबह पकड़ा। उसने कबूला कि एकता नगर के मयंक उर्फ निखिल पिता विजय मिणा (21) देवास के कंजर सावन व पंवासा के संदीप उर्फ सेंडी के साथ वाहन चुराता है। इस पर पुलिस ने श्रवण को भी पकड़ लिया। दोनों से पल्सर,केटीएम डिलक्स व बुलेट बरामद हुई है। मामले मेें काफी प्रयास के बाद ाी सेंडी व सावन तो गिर त में नहीं आने पर श्रवण को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब शुक्रवार को मयंक को कोर्ट में पेश करेगी।

कीमत तय कर चुराते थे

टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि श्रवण व मयंक देवास व शाजापुर के कंजर गिरोह से संपर्क में है। श्रवण ने कबूला वह ग्राहक के पसंद बताने पर किमत तय कर दो दिन में बाइक चुराकर दे देते थे। इस जानकारी के बाद सेंडी व सावन को तलाश रहे है। दोनों के पकड़ाने पर ओर भी बाइक बरामद होने की उम्मीद है।

Next Post

वीडी मार्केट सहकारी बैंक के चुनाव के लिए नामाकंन आज से, केसवानी का इनकार

Thu Aug 19 , 2021
पुराने बोर्ड के 12 सदस्यों में से आधे से ज्यादा फिर मैदान में आने की कर रहे तैयारी उज्जैन। विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में इस बार फिर से 12 सदस्यों में से आधे से ज्यादा बोर्ड चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं। हालांकि वरिष्ठ सदस्य और भाजपा नेता […]