उज्जैन,अग्निपथ। अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम के चलते पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को बदमाश बबला का अवैध मकान ढहा दिया। उसके दो मकानों पर भी जल्द जेसीबी चलने की संभावना है। खास बात यह है कि बबला पर छह साल से कोई प्रकरण नहीं है, लेकिन काली कमाई से अवैध निर्माण करने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
बेगमबाग निवासी शहाबुद्दीन उर्फ बबला पिता नजरुद्दीन उर्फ नसीरुद्दीन (32) 6 वर्ष पूर्व आदतन अपराधी था। उसने अवैध धंधों के दम पर बेगमबाग क्षेत्र में तीन अवैध मकान बना रखे हैं। बदमाशों की संपत्ति की जांच के दौरान पुलिस को उसके अवैध मकानों का पता चला तो प्रशासन ने कार्रवाई तय कर दी। योजनानुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सीएसपी पल्लवी शुक्ला, टीआई अरविंद तोमर, प्रशासनिक अधिकारी व निगम अमले के साथ उसके बारह खोली स्थित घर पहुंचे। नोटिस के बावजूद परिजनों द्वारा मकान खाली नहीें करने पर निगम की टीम ने सामान बाहर निकाला और जेसीबी चलाकर उसका मकान ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान काफी मजमा लगा, लेकिन भारी पुलिस बल देख कोई विरोध नहीं कर सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार बबला के बेगमबाग व कब्रिस्तान स्थित दो और मकानों का पता चला है,संभवत: गुरुवार को यह मकान भी तोड़े जा सकते है।
26 साल तक कुख्यात रहा
पुलिस रिकार्डनुसार बबला पर महाकाल थाने में वर्ष 1988 से 2014 तक 14 गंभीर धाराओं के केस हैं। माधवनगर थाने में एक प्रकरण है। उसे आदतन बदमाश भी घोषित किया था। 2014 के बाद उस पर नया मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, लेकिन पुलिस को पता चला कि वह शराफत की आड़ में गैरकानूनी काम करता है।
बदमाशों में दहशत
बदमाशों की आर्थिक कमर तोडऩे की 18 नवंबर से पुन: शुरू हुई मुहिम के चलते अब तक चंचल उर्फ चवन्नी, शाकिर उर्फ बच्चा, शंकर कहार,अन्ना उर्फ तोतला, जीतू बुंदेला और बबला के मकान जमींदोज किए जा चुके हैं। वहीं नकली मावा-घी बनाने पर हार्दिक मोदी की उंडासा स्थित फैक्ट्री भी तोड़ी है।
पहले इन पर कार्रवाई
वर्ष 2018 में एसपी रहे सचिन अतुलकर ने बदमाशों के मकान जमींदोज करने की शुरुआत की थी। उन्होंने प्रकाश नगर में मुकेश भदाले,अंबर कॉलोनी के अन्नू उर्फ अनुराग, ढांचा भवन के रौनक व रौशन गुर्जर के मकान तोड़े थे। भदाले व अन्नू के मकान तो दो बार तोड़े गए हैं। अन्ना व बच्चा का मकान भी फिर तोड़ा जाएगा। वही अन्ना के नए मकान का भी पता चला है।
महाकाल क्षेत्र के चार बदमाश निशाने पर
बदमाशों पर अंकुश की मुहिम चलते पुलिस ने आदतन बदमाशों की सूची बनाई है। नगर निगम से उनके अवैध मकान-दुकानों का पता किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महाकाल व नीलगंगा क्षेत्र के चार बदमाशों पर जल्द कार्रवाई तय है। वहीं अन्य बदमाशों की संपत्ति की भी पुख्ता जानकारी आने वाली है।
5 दिन में 7 कार्रवाई
- 18 नंवबर – मंगलनगर में चंचल उर्फ चवन्नी
- 18 नवंबर – गांधीनगर में शाकिर उर्फ बच्चा
- 20 नवंबर – उंडासा में हार्दिक मोदी की फैक्ट्री
- 21 नवंबर – गुलमोहर कॉलोनी में शंकर कहार
- 21 नवंबर – बेगमबाग में अन्ना उर्फ तोतला
- 23 नवंबर – शिवशक्तिनगर में जीतू बुंदेला
- 24 नवंबर – शहाबुद्दीन उर्फ बबला