झिंजर कांड में फरार आरोपी आरक्षक सुदेश खोड़े ने किया सरेंडर

दस हजार का इनाम था घोषित

उज्जैन, अग्निपथ। झिंझरकाण्ड में फरार दस हजार के इनामी आरोपी सुदेश खोड़े ने मंगलवार रात खाराकुआ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। घटना के बाद प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार होने के कारण खोड़े पर एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था।

सर्वविदित है की झिंजर (जहरीली) शराब की पोटली पीने से 14-15 अक्टूबर को शहर में 12 मजदूर और भिक्षुकों की मौत हो गई थी। मामले में खाराकुआ पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी सिकंदर, यूनुस, तीन आरक्षक, केमिकल फैक्ट्री मालिक सहित 16 लोगो पर केस दर्ज किया था.एक महिला सहित 15 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है, लेकिन आरक्षक खोड़े हाथ नहीं आ रहा था।

नतीजतन उस पर एसपी ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित कर उसे पकडऩे के लिए टीम गठित कर रखी थी। हालांकि टीम उस तक अब तक नहीं पहुंच पाई इसी दौरान मंगलवार रात सुदेश ने खाराकुआं थाने मे सरेंडर कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी पूछताछ के लिए थाने पहुंच गए। अब बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांग सकती है। याद रहे झिंझरकाण्ड की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्पेशल टीम भेजकर जाँच करवाई थी।

मामले में एसपी मनोज सिंह व एएसपी रुपेश द्विवेदी का तबादला हो गया था जबकि सीएसपी डॉ रजनीश कश्यप को निलंबित कर दिया गया था। वहीं आबकारी व नगर निगम के भी एक दर्जन अधिकारी कमचारी पर निलंबन व ट्रांसफर की गाज गिरी थी।

Next Post

धूल से बचें कि गड्ढे या मवेशियों से..!

Tue Nov 24 , 2020
शहर में वर्तमान में काफी अव्यवस्था फैली हुई है। टाटा कंपनी के कार्यों को देखकर साफ दिखाई देता है कि यहां पर सडक़ों पर गड्ढे इतने हैं कि राहगीरों सहित वाहन चालकों का चलना दूभर हो गया है। इसके बाद रात्रि में धूल के गुबार से वाहन चालकों को दुर्घटना […]