द ग्रेट मंडी व्यापारी पॉलिटिक्स : विकास पैनल के 13 प्रत्याशियों ने बाजी मारी, आज अध्यक्ष चुनेंगे

mandi Vyapari sangh ujjain Directors

अध्यक्ष के लिए गोविंद खंडेलवाल के नाम पर विकास पैनल सहमत, सदभावना पैनल के आठ प्रत्याशी जीते, जितेंद्र अग्रवाल भी दौड़ में

उज्जैन। अनाज तिलहन संघ के चुनाव में विकास पैनल के 13 प्रत्याशियों ने कड़े मुकाबले में सदभावना पैनल को टक्कर दी। हालांकि सदभावना पैनल के आठ सदस्य भी डायरेक्टर बन गए हैं। परन्तु 13 से ज्यादा सदस्यों के हारने से पैनल के सदस्य निराश है। भारी हंगामे के बीच रात तीन बजे परिणाम घोषित किए गए थे।

मतगणना में एक वोट ज्यादा मिलने से सदभावना पैनल के सदस्य रात 1 बजे भडक़ गए और मतगणना को रुकवा दिया था। उन्होंने पूरी चुनाव प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। परन्तु चुनाव अधिकारी ने पुलिस की मौजूदगी में करीब पौन घंटे बाद फिर से मतगणना शुरू कराई और रात ढाई बजे के बाद परिणाम घोषित कर दिया। सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई थी। रात साढ़े 11 बजे तक आठ राउंड की गणना हो चुकी थी। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारी भोजन करने बैठ गए थे।

रात 12.30 बजे तक परिणाम आने की संभावना जताई जा रही थी। परन्तु एक बजे मतगणना के दौरान 508 के स्थान पर 509 वोट निकलने पर विवाद शुरू हो गया। सदभावना पैनल के निमेश अग्रवाल और हजारीलाल मालवीय समेत सभी पदाधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचे और विरोध जताया।

वहीं दूसरी पैनल के सदस्यों का कहना था कि एक वोट से मतगणना पर कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है, इसलिए विवाद बेमानी है। परन्तु तनाव और हंगामा बढऩे पर चिमनगंज टीआई ने फोर्स को मंडी में बुला लिया था। सदभावना पैनल के सभी सदस्य मतगणना का बहिष्कार करके चले गए। इसके बाद रात डेढ़ बजे के बाद फिर से मतगणना का काम शुरू हुआ, जो ढाई बजे तक चलता रहा। तीन बजे परिणाम घोषित किया गया। इसमें विकास पैनल ने बाजी मारी।

ये 21 डायरेक्टर चुने गए

गोविंद खंडेलवाल दिनेश भायल, मुकेश हरभजनका, अनिल गर्ग, निमेष अग्रवाल, अनिल शेखावत, विजय कोठारी, अनिल गर्ग मस्ती, राजेंद्र राठौर, मनीष जैन गावड़ी, अभिषेक जैन निक्की, बाबूलाल सिंहल, शालभद्र जैन, उमेश जैन, जितेंद्र अग्रवाल, हजारी लाल मालवीय, संतोष गर्ग, संदीप सारड़ा, मुुकेश हरभजनका, दीपक राठी, घनश्याम मारू आदि शामिल है।

आज इनका होगा चयन

अनाज तिलहन संघ के नए डायरेक्टर आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव का चुनाव करेंगे। इसके लिए सुबह 11 बजे नामाकंन होगा, दो बजे तक नाम वापसी होगी और इसी दिन ही मतगणना हो जाएगी। इसमें नए पदाधिकारियों के नाम का खुलासा हो जाएगा। गोविंद खंडेलवाल और दिनेश भायल का नाम विकास पैनल से सामने आया है। परन्तु चुनाव के पहले ही नाम साफ हो पाएगा।

कलेक्टर, कमिश्नर को चुनाव में पक्षपात की शिकायत

सदभावना पैनल के 13 सदस्यों ने अनाज तिलहन संघ के चुनाव में चुनाव अधिकारी प्रदीप बदनौरे पर पक्षपात करने और चिमनगंज टीआई जीएस भास्कर के मतगणना में मदद करने के आरोप लगाकर मतगणना को एक पक्षीय बताकर निरस्त करने की मांग की है।

Next Post

भाजपा नेता से दुर्व्यवहार के लिए थाना प्रभारी ने मांगी माफी; आहत परिवार का धरना खत्म

Fri Aug 20 , 2021
जावरा, अग्निपथ। ताल थाना परिसर के बाहर बरसते पानी में धरने और अनशन पर बैठे शामगढ़ के भाजपा नेता के परिवार ने गुरुवार देर रात अपना अनशन तोड़ दिया। ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने धरने पर बैठे परिवार को मनाया और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी गई। जिसके […]