जुलूस रोकने पहुंची पुलिस पर फेंके पत्थर, 49 लोगों के खिलाफ प्रकरण; चार गिरफ्तार

1
stone throwing on police in shajapur

शाजापुर, अग्निपथ। बिना अनुमति मशाल जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने 49 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने किसी भी तरह के जुलूस जलसों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बाद भी शहर के पटेलवाड़ी क्षेत्र में मोहर्रम की 9 तारीख को मशाल जुलूस निकाला जाने लगा। इस बात की जानकारी जब कोतवाली टीआई उदयसिंह अलावा, सहायक उप निरीक्षक सैयद मेहमूद अली और आरक्षक जसवंत जाटव को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और जुलूस में शामिल लोगों को समझाईश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया।

पुलिस की समझाईश के बाद कुछ लोग मान भी गए, जबकि जुलूस में शामिल कुछ शरारतियों ने उपद्रव कर दिया और पुलिस पर पत्थर भी फेंके। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को सख्ती दिखाना पड़ी, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में क्षेत्र से भीड़ गायब हो गई।

टीआई अलावा ने बताया कि बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में 19 लोगों के खिलाफ नामजद और लगभग 30 अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 336, 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर जुलूस के नाम पर उत्पात मचाने के मामले में पुलिस ने आरोपी इरफान पिता मुंशी खां, अरबाज पिता एजाज खान सहित 19 लोगों के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज किया। जबकि 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः जहर मत घोलो, मौलाना मौज के शहर की फिजा में…

Next Post

रक्षाबंधन आज, सबसे पहले महाकाल को बंधेगी राखी, 11 हजार लड्डुओं का लगेगा भोग

Sat Aug 21 , 2021
बड़ा गणेश को 51 फीट बड़ी सोने की गिन्नी की राखी बंधेगी उज्जैन, अग्निपथ। भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व सबसे पहले भगवान महाकाल के आंगन में मनाया जाएगा। रविवार सुबह सबसे पहले भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को राखी अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही बड़ा गणेश […]