देशद्रोहियों के खिलाफ गुस्सा फूटा: सख्त कार्रवाई करें नहीं तो आंदोलन की चेतावनी, पुतले जलाकर दिए ज्ञापन

Desdroh virodh 21082021

अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन रिमांड पर, जिला बार एसोसिएशन नहीं करेगा पैरवी

उज्जैन, अग्निपथ। मोहर्रम के बहाने राष्ट्रदोही नारे लगाने के मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने शनिवार को तीन और आरोपियों को दबोच लिया। अब तक गिरफ्तार हो चुके 10 में से सात को कोर्ट ने जेल भेज दिया और तीन को रिमांड पर सौंप दिया है। घटना से आक्रोशित विभिन्न संगठनों ने पुतला दहन और ज्ञापन देकर दोषियों को सख्त सजा की मांग की। वहीं बार एसोसिएशन ने आरोपियों का केस नहीं लडऩे की घोषणा की है।

गीता कॉलोनी मेें मोहर्रम के बहाने मुस्लिम समाज के कुछ युवकों द्वारा लगाए देशविरोधी नारों के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अब तक 10 को पकड़ लिया, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। यहीं वजह है शनिवार को अखंड हिंदू सेना, करणी सेना,भाजयुमो व एबीवीपी ने विरोध कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

फ्रीगंज टॉवर पर महानिर्वाणी अखाड़े के महंत व स्वास्तिक पीठाधिश्वर परमहंस डॉ. अवधेश पूरी के नेतृत्व में अखंड हिंदू सेना ने टॉवर पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। यहां डॉ. पुरी ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला को सौंपे ज्ञापन में शहरकाजी पर भी केस दर्ज करने, आरोपियों की नागरिकता खत्म करने की मांग की। वहीं नीलगंगा चौराहे पर शहर काजी का भी पुतला फूंककर नारेबाजी की गई।

बार एसोसिएशन भी विरोध में

संत समाज ने नीलगंगा चौराहे पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक यादव से आरोपियों की पैरवी नहीं करने की अपील की। यादव ने भी घटना पर रोष वक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि बार एसोसिएशन के सदस्य आरोपियों की ओर से पैरवी नहीं करेंगे और कोर्ट से भी उन्हें जमानत नहीं देने का निवेदन करेंगे।

एबीवीपी ने कंट्रोल रूम घेरा

घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बड़ी संख्या में कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग की। चेतावनी दी कि मांग नहीं मानने पर प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। उन्होंने सख्त कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को हटाने की मांग का भी दावा किया।

यह हैं देशद्रोह के आरोपी

देशद्रोह के इस केस में पुलिस ने जूना सोमवारिया निवासी नारू शेख पिता मोहम्मद सिद्वीक, वाहिद उर्फ गंदा कालू पिता बाबू, केडी गेट के अजहर उर्फ अज्जू उर्फ तूफान पिता छोटू कुरेशी, जांसापुरा का जफर खान उर्फ डेनी पिता मुबिन खान, सलमान पिता अब्दुल मजीद, कार्तिक चौक बाड़ी मोहल्ले का अब्दुल्ला पिता जहीर खान,लोहे के पूल का मोह मद समीर उर्फ बिल्ली पिता मोहम्मद शब्बीर, बड़े साब की गली के सानू पिता इकबाल, वजीर पार्क के अकबर उर्फ मोनू पिता कदीर व भार्गव मार्ग के शादाब को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने सात को जेल भेज दिया और पुलिस की मांग पर सलमान, शानू व जफर को 23 अगस्त तक के लिए रिमांड पर सौंप दिया।

आरोपियों का संबंध किन संगठनों से

याद रहे मामले में करीब दो दर्जन अज्ञात पर धारा 124 ए, 153 बी व 188 के तहत केस दर्ज किया है। सीसी टीवी फुटेज से पहचान कर 10 को दबोच लिया। शेष के फुटेज लोगों को दिखाकर शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं रिमांड पर लिए आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि नारेबाजी का मास्टर माइंड कौन है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी प्रतिबंधित संगठन सिमी या पापुलर फ्रंट से जुड़े तो नहीं हैं। सूत्रो का कहना है आरोपी समीर संदिग्ध संगठन से संबधित है।

इनका कहना है

नारेबाजी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की पहचान कर पता लगाने का प्रयास कर रहे है। मामले में किसी को बख्शा नही जाएगा। सोश्यल साइट पर नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। -सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एसपी

 

Next Post

10 घंटे में गंभीर बांध में बढ़ा 4 एमसीएफटी पानी, शिप्रा में भी घाट के मंदिर आधे जलमग्न

Sat Aug 21 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिले के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि हो सकती है, जबकि श्योपुर और मुरैना समेत 13 जिलों में तेज पानी गिरेगा। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में कई जगहों […]