सरहद पर तैनात वीर जवानों को लायंस गोल्ड क्वीन ने भेजी राखी और उपहार

Lions queen rakhi

ट्रैफिक पुलिसकर्मी अशोक गौड़ को रक्षासूत्र बांधकर किया सम्मान

उज्जैन। सरहद पार तैनात वीर जवानों को लायंस गोल्ड क्वीन ने राखी के साथ उपहार भी भेजे। वहीं क्लब अध्यक्ष मोनिका सेठी के नेतृत्व में शहर के चौराहों पर अनूठे अंदाज में डांस प्रतिभा के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले अशोक गौड़ का श्रीफल, माला से सम्मान किया गया।

लायंस गोल्ड क्वीन अध्यक्ष मोनिका सेठी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए ममता सांगते को राखी, चॉकलेट और रुमाल भेट किये गये। सेठी ने बताया कि ममता सांगते हर साल अलग-अलग बॉर्डर पर जाकर देश के जवानों को हजारों राखीया बांध चुकी हैं, हर साल की तरह इस बार भी वे 21 अगस्त को वीर जवानों को रक्षासूत्र बांधने रवाना हुई।

इस दौरान उपस्थित चार्टर अध्यक्ष लॉयन विनीता कासलीवाल, लॉयन अध्यक्ष मोनिका सेठी, सचिव संगीता सक्सेना, लायन सदस्य मान्या ने राखी व उपहार ममता सांगते को भेट करते हुए देश की जवानों से देश की सुरक्षा का वचन मांगा। साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की और देश के जांबाज सैनिकों के जज्बे को सलाम किया।

लायंस गोल्ड क्वीन क्लब के तत्वावधान में प्रेमछाया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, चार्टर अध्यक्ष लायन विनीता कासलीवाल उपस्थित थे। लायन रीना खंडेलवाल, लायन संगीता सक्सेना ने रक्षा सूत्र बांधकर युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को भलीभांति अवगत करवाने का अनुरोध अशोक गौड़ से किया। शालिनी जैन ने गौड़ के कार्यों की प्रशंसा की।

Next Post

वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक चुनाव : अब समन्वय की अग्नि परीक्षा, 23 को होगा फैसला

Sat Aug 21 , 2021
विधायक पारस जैन ने व्यापारियों से निर्विरोध चुनाव करने की अपील की उज्जैन। वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव के लिए 20 दावेदारों ने नामांकन फार्म जमा करा दिए हैं। वहीं शनिवार को बैंक की नई बिल्ंिडग के लोकापर्ण समारोह के बाद […]