वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक चुनाव : अब समन्वय की अग्नि परीक्षा, 23 को होगा फैसला

विधायक पारस जैन ने व्यापारियों से निर्विरोध चुनाव करने की अपील की

उज्जैन। वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव के लिए 20 दावेदारों ने नामांकन फार्म जमा करा दिए हैं। वहीं शनिवार को बैंक की नई बिल्ंिडग के लोकापर्ण समारोह के बाद व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक पारस जैन ने वीडी मार्केट के सभी व्यापारियों से सहकारी बैंक के चुनाव निर्विरोध करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि बैंक की स्थापना के समय से ही सहकारी बैंक में किसी बाहरी व्यक्ति को सदस्य नहीं बनाया गया है। न ही किसी राजनेता को इसका सदस्य बनाया गया। ताकि व्यापारियों की बैंक व्यापारी ही चलाएं। उन्होंने कहा कि एक समय मेरी भी परिसर में दुकान थी, उस समय 45 हजार में दुकान मिली थी, आज यहां दो करोड़ की दुकान हो गई है। हालांकि किसी परिस्थति की वजह से मैंने दुकान बेच दी थी। इस पर संचालन कर रहे संजय जैन ने विधायक जैन और शांतिलाल जैन से चुनाव में समन्वय बनाने का सुझाव दिया।

दो पैनल से 12 सदस्य, 8 विरोध में खड़े हुए

वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में 20 दावेदारों ने नामाकंन जमा कराए हैं। इसमें समन्वय पैनल के तले पूर्व की दोनों ही पैनल के सदस्य शामिल हो गए। इनके नाम का फैसला मार्केट वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया था। परन्तु इसके बाद भी चुनाव में 8 दूसरे सदस्य खड़े हो गए। अब इन आठ सदस्यों को दावेदारी छोडऩे के लिए मनाना टेड़ी खीर माना जा रहा है। क्योंकि वरिष्ठ के फैसले से नाराज होने के बाद ही ये खड़े हुए हैं।

कलवाडिया और सोगानी रहे चर्चा में

वीडी मार्केट परिसर में नरेंद्र सौगानी और शैलेष उर्फ बंटु कलवाडिया भी लोकापर्ण समारोह में पहुंचे थे। कलवाडिया देरी से कार्यक्रम में पहुंचे थे,उसके बाद भी वे और सौगानी चर्चा को केंद्र बिंदु रहे। ज्यादातर व्यापारी इन दोनों के आसपास ही रहे। कलवाडिया से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अनौपचारिक बातचीत विधायक पारस जैन ने कही। उन्होंने मंडी की खराब सडक़ को ठीक कराने के निर्देश विनोद बरबोटा को दिए।

 

Next Post

खबरों के उस पार: पुलिस का खुफिया तंत्र फेल..!

Sat Aug 21 , 2021
मोहर्रम के लिए एकत्रित हुई भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिये जाने की घटना ने पुलिस के खुफिया तंत्र पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। पुलिस अभी तक 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाई है। शेष के बारे में सिर्फ […]