पांच बदमाशों पर 150 अपराध, पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते फिर धराये

नशा बेचने पर अंकुश लगाने के कारण बनाई थी योजना

उज्जैन, अग्निपथ। पांच कुख्यात बदमाश देर रात आगर रोड का पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन चिमनगंज पुलिस ने पहले ही हथियारों के साथ दबोच लिया। आरोपी नशे की पुडिय़ा नहीं बेच पाने के कारण वारदात करने वाले थे। पांचों को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।

फाजलपुरा निवासी यूनुस उर्फ छेनू पिता बाबू डबल, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी का दिनेश पिता राजवीर, विराट नगर का इरफान पिता मुंशी खा, नूर खां पिता ताज मोहम्मद व छोटी मायापुरी का युवराज पिता नारायण पासी स्मैक की पुडिय़ा बेचते थे। पुलिस की सख्ती से धंधे पर अंकुश लगा तो पांचों ने शुक्रवार रात उन्हेल रोड स्थित प्रजापति के भट्टे पर एकत्रित होकर चौपाल सागर के पास स्थित पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना ली।

सूचना मिलने पर एसआई रवींद्र कटारे ने टीम के साथ दबिश डालकर उन्हें देशी पिस्टल, कारतूस, चाकू, खंजर, तलवार, पाइप व पावडर मिर्ची के साथ दबोच लिया। वारदात की योजना कबूलने पर केस दर्ज कर पांचों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से आदेश होने पर जेल भेज दिया।

किस पर कितने केस

एसआई कटारे ने बताया कि छैनू करीब दो दशक से अपराध कर रहा है। उस पर 65 केस दर्ज है और वह गिरोह के साथ स्मैक की पुडिय़ा बेचता है। राजवीर पर 35 प्रकरण हैं। युवराज पर 20 , इरफान पर 9 और नूर खां महाकाल थाने का निगरानीशुदा बदमाश है। नशे का धंधा बंद होने पर पांचों डकैती डालने वाले थे, लेकिन वारदात से पहले ही एसआई यादवेंद्र परिहार, आरक्षक शैलेष योगी, श्याम वरण गुर्जर, दिनेश बैस, राजपाल यादव व चंदन के साथ दबिश डालकर हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Next Post

घर वालों ने थाने में बंद कराया तो होद में कूद कर दी जान

Sat Aug 21 , 2021
उज्जैन,अग्निपथ। विनोद मिल की चाल के एक युवक ने रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में बनी होद में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव शनिवार शाम मिला है। आत्महत्या की वजह परिवार द्वारा थाने में बंद करवाना रहा है। जीआरपी मामले में जांच कर रही है। एएसआई आरबीएस कुशवाह ने बताया […]
डूबा