घर वालों ने थाने में बंद कराया तो होद में कूद कर दी जान

डूबा

उज्जैन,अग्निपथ। विनोद मिल की चाल के एक युवक ने रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड में बनी होद में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव शनिवार शाम मिला है। आत्महत्या की वजह परिवार द्वारा थाने में बंद करवाना रहा है।

जीआरपी मामले में जांच कर रही है। एएसआई आरबीएस कुशवाह ने बताया विनोद मिल की चाल निवासी मनोज पिता मोहनलाल चावरे (42) निजी हॉस्पीटल में काम करता था। किसी बात पर दो दिन पहले विवाद होने पर परिजनों ने उसे देवासगेट थाने में बंद करवा दिया था, लेकिन दूसरे दिन छुड़वा दिया। इससे नाराज होकर मनोज ने संभवत: शुक्रवार को शराब पी और यार्ड में पानी स्टोरेज के लिए बनाई होद में कूद कर जान दे दी।

शनिवार को उसका शव मिलने पर तलाशी के दौरान जेब से आधार कार्ड,वोटर आईडी और मोबाइल मिलने पर उसके पुत्र पवन व लखन को बुलाया तो उन्होंने पिता की शिनाख्त कर घर में हुए विवाद की जानकारी दी।। मामले में मर्ग कायम शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच करेंगे।

जहर खाकर दी थी जान, दो दिन बाद मिला 8 पेज का सुसाइड नोट

उज्जैन, अग्निपथ। युवक द्वारा की गई आत्महत्या के बाद शनिवार को उसके द्वारा लिखे गये 8 पेज का सुसाइडनोट होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। नीलगंगा कवेलू कारखाने के पास रहने वाले आशीष पिता रामचंद्र नामदेव ने गुरुवार दोपहर जहर खा लिया था। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने उसके द्वारा 8 पेज का सुसाइडनोट लिखने की जानकारी दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का मोबाइल जब्त किया है। एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मृतक जोमेटो में डिलेवरी बॉय का काम करता था। उसके एक महिला से संबंध होने की बात परिजनों ने कही है। वही महिला उसे आटो से घर के बाहर छोडक़र गई थी। पुलिस के अनुसार सुसाइडनोट की घर पर तलाश की गई, लेकिन नहीं है। परिजनों से लिया जाएगा। उसके बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी।

Next Post

<span> आरोप: </span> महिदपुर क्षेत्र में भय और अराजकता का माहौल राजनीतिक द्वेषता से कर रहे कांग्रेसियों पर कार्रवाई

Sat Aug 21 , 2021
कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर कथित झूठे प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने किया जंगी प्रर्दशन महिदपुर, अग्निपथ। क्षेत्र के कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन पर राजनीतिक दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने के विरोध में शनिवार को तहसील कार्यालय में […]
Mahidpur Dinesh Jain boss Andolan