कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर कथित झूठे प्रकरण के विरोध में कांग्रेस ने किया जंगी प्रर्दशन
महिदपुर, अग्निपथ। क्षेत्र के कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन पर राजनीतिक दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी के झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने के विरोध में शनिवार को तहसील कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन किया। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग बरसते पानी में लगभग चार घंटे तक अपने नेता पर दर्ज प्रकरण वापसी की मांग को लेकर डटे रहे।
जिला कांग्रेस के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी सुबह से ही मुस्तैद था। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने पूरी ताकत के साथ इस आंदोलन में बढ़-चढक़र भाग लिया। तहसील कार्यालय में लंबे समय के बाद न कांग्रेस का इतना भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
लगभग एक बजे तहसील कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष हेमंतसिंह चौहान, रतलाम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्रसिंह सोलंकी, उज्जैन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व चेयरमैन अजीतसिंह ठाकुर, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लॉक के अध्यक्षगण, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता भी उपस्थित हुए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में भय एवं अराजकता का माहौल बनाकर राजनीतिक द्वेषतावश कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने अपने उदबोधन राजनीतिक द्वेषता के चलते दिनेश जैन के विरुद्ध दर्ज किए गए झूठे प्रकरण को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की गई।
इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम तहसीलदार विनोद शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन देते समय महिदपुर थाना सहित क्षेत्र के चारों थाने का भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था। ज्ञापन का वाचन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मांगीलाल कुमावत किया।
धरना प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजराजसिंह राजपूत, भरत शर्मा, विक्रमसिंह सिसौदिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद धाड़ीवाल, रमेश सकलेचा, रीता बडग़ूजर, बाबूलाल थावलिया, रणछोड़ त्रिवेदी, मोतीराम चौधरी, ईश्वरसिंह चौहान, असलम खान, ईश्वरसिंह आंजना आदि कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्व ब्लाक सेवादल अध्यक्ष पीयूष सकलेचा ने किया।
यह है मामला
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ चुके दिनेश जैन बोस पर राजनीतिक दबाव में वर्ष 2014 में 30 करोड़ रुपए की खनिज संपदा की चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था। हालांकि न्यायालय ने उसमें राहत देते हुए पुन: मूल्यांकन के आदेश दिए थे। इसी मामले में महिदपुर रोड थाने में 18 अगस्त को खनिज चोरी का झूठा प्रकरण प्रशासन पर दबाव डालकर बनवाया गया।
इस के बाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनता में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला, जिसकी परिणिति शनिवार को तहसील कार्यालय में देखने को मिली। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस समर्थित लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और कथित पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।