हरदा, अग्निपथ। राखी के त्योहार को लेकर आमजन में उत्साह है लेकिन दुकानदारों की ग्राहकी कम ही रही। बहनों ने भाइयों के लिए राखी तो ली लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भूल गईं।0
इस बार राखी काराबारियों के लिए दुकान लगाने की जगह में किया बदलाव फायदेमंद नहीं रहा। दुकानदारों का कहना था कि पिछली बार के अपेक्षा बाजार तो ठीक था लेकिन बाकी वर्षों के मुकाबले कमजोर रहा।
नगर पालिक द्वारा मिडिल स्कूल परिसर में राखी बाजार लगाने व्यवस्था कि गयी थी लेकिन यहां पर ग्राहक गए ही नहीं। ज्यादातर लोगों ने आसपास से या ऑनलाइन राखियां खरीदी।
माहौल ऐसा बस ही नहीं मिली
राखी पर बस वालों की इस बार भी मौज दिखाई दी। कई लोगों को तो बस में जगह नहीं मिलने पर मायूस लौटना पड़ा। भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए कई महिलाओं ने बसों में जगह न होने पर खड़े रहकर जाना तय कर लिया था।
बस एजेंट राहुल बॉस ने बताया कि लॉकडाउन में बसें बंद थी। जिससे जीवन यापन मुश्किल हो गया है। अब डीजल के दाम बढऩे से आलम यह है कि अधिकतर बसों में सवारियों से बहस करना पड़ता है कई लोग तो नाराज हो कर गाली पर उतारू हो जाते हैं।