राष्ट्रविरोधी नारे लगाने और भडक़ाऊ पोस्ट डालने के चार आरोपियों पर रासुका

मोबाइल से सच की तलाश, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी किया विरोध

उज्जैन,अग्निपथ। राष्ट्रद्रोही नारेबाजी के मामले में जेल भेजे गए तीन और देश के खिलाफ सोश्यल मीडिया पर अर्नगल पोस्ट डालने के आरोपी पर कलेक्टर आशीषसिंह ने रासुका लगा दी। वहीं अब तक घटना का कारण पता नहीं चलने पर पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल खंगालना शुरू कर दिए।

कार्रवाईयों के बावजूद आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा। रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी कोट मोहल्ला चौराहे पर पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।

गीता कॉलोनी मेें 20 अगस्त की रात मोहर्रम के बहाने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में केडी गेट निवासी राजू बिजली भी शामिल था। फुटेज से पहचान के बाद ही प्रकरण में 17 आरोपी हो गए है।

मामले में जेल भेजे गए सात आरोपियों में से केडी गेट के अजहर उर्फ अज्जू (21), चितेरा बाखल का शादाब उर्फ बच्चा (40) व गोंसा दरवाजा के मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी (28) पर पूर्व के रिकार्ड को देख कलेक्टर ने एसपी की अनुशंसा पर रासुका लगा दी।

वहीं घटना के विरोध से आक्रोशित होकर शनिवार शाम इंस्टांग्राम पर देश के खिलाफ भडक़ाऊ पोस्ट डालने के आरोप में चिमनगंज पुलिस के हत्थे चढ़े शहीद नगर निवासी साहिल लाला उर्फ सोहल पिता वासिफ खान (19) को भी रासुका में जेल भेज दिया गया। मामले में शनिवार से रिमांड पर चल रहे सलमान, शानू व जफर से पुलिस से पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अब रिमांड खत्म होने पर तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेंगे।

एसआईटी खोज रही सच

मामले में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने एसआईटी गठित की है। इसमें शामिल सीएसपी एआर नेगी, अजीत तिवारी, टीआई गगन बादल, मुनेंद्र गौतम, एसआई प्रतीक यादव, प्रमोदसिंह भदौरिया, साइबर सेल के अंकित बड़ोनिया घटना स्थल के सीसी टीवी फुटेज देख आरोपियों की पहचान करने उन्हें पकडऩे और धरपकड़ और वजह का पता लगाने में जुटे हुए है।

सीडीआर से संपर्कों की खोज
एडीजीपी योगेश राव देशमुख रविवार को भी डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना व एसपी शुक्ल के साथ खाराकुआं थाने पर घटना की वजह खोजने में जुटे रहे। अब तक सच सामने नहीं आने पर जीवाजीगंज थाने में जमा आरोपियों के मोबाइल मंगवाए। माना जा रहा है कि अब साइबर सेल के जरिए मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर उनके संपर्क से सच का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

कोट मोहल्ले में पाकिस्तान का पुतला फूंका
देश के खिलाफ नारेबाजी को लेकर साधु-संतों से लेकर विभिन्न संगठनों के विरोध के बाद भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा भी मैदान में उतर गया। रविवार सुबह भाजपा नेता सनवर पटेल ने दर्जनों युवाओं के साथ कोट मोहल्ला चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंककर भारत माता का जयघोष किया।

समाज के निशाने पर शहर काजी
खास बात यह है कि पुलिस को मुस्लिमों के एक वाट्सअप ग्रुप की पोस्ट मिली है, जिस पर शहरकाजी खलिकउर्रहमान के फोटो को क्रास कर मैसेज लिखा है ऐसा रहबर नहीं चाहिए।

वहीं कोरोना में मोहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध, बड़े साब को लेकर सालों से चल रहे विवाद,लखेरवाड़ी में टीआई केके तिवारी और बुधवारियां में पुलिस से विवाद की भी जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि घटना के लिए तो कोई साजिश नहीं रची गई थी।

इनका कहना

एक युवक को सोश्यल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में गिरफ्तार कर रासुका में जेल भेजा है। सोश्यल मीडिया के द्वारा भडक़ाऊ व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रहे है। ऐसा कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नारेबाजी की घटना में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 6 को तलाश कर रहे हैं।
सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एसपी

Next Post

खबरों के उस पार: कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल..!

Mon Aug 23 , 2021
शहर में इन दिनों गीता कॉलोनी में मोहर्रम के दिन हुई घटना का पूरे शहर में विरोध हो रहा है। भाजपा के सभी नेता, हिंदूवादी संगठन, संत समाज, करणी सेना, ब्राह्मण समाज और अल्पसंख्यक वर्ग भी मोहर्रम के दिन बड़े साहब के समक्ष हुई भडक़ाऊ नारेबाजी की निंदा कर रहा […]