जहां मोहर्रम पर लगे थे भारत विरोधी नारे, उसी इमामबाड़े पर युवक ने लहराया तिरंगा

उज्जैन। उज्जैन में देश विरोधी नारे लगाने वालों को एक युवक ने करारा जवाब दिया है। मोहर्रम पर जिस जगह पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी, रविवार को उसी जगह पर उज्जैन के युवक अनिल धर्मे ने जाकर तिरंग लहराया। वंदे मातरम और भारत माता की जयकार लगाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इस दौरान कुछ और लोग भी पहुंच गए और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। धर्मे के तिरंगा लहराने और नारे लगाने का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया। अनिल धर्मे ने बताया कि मोहर्रम पर इमामबाड़े के सामने भारत विरोधी नारेबाजी के विरोध में मैंने यह सांकेतिक विरोध किया है। मैं वहां अकेला ही गया था। मोहर्रम के पर्व पर जो हुआ वह गलत था। कानून के दायरे में रहकर इसका विरोध करना जरूरी है। मैंने तिरंगा लहराकर भारत का विरोध करने वालों को जवाब दिया है। पाकिस्तान का समर्थन करने वालों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

पाकिस्तान प्रेमियों के खिलाफ बयान देने वाले संत अतुलेशानंद सरस्वती ने आरोप लगाया उज्जैन और मालवा को आतंक का गढ़ बनाने की साजिश रची जा रही है। इसकी जांच होना चाहिए। मोहर्रम पर पाकिस्तान समर्थन में नारेबाजी करने और इसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना इस बात के साफ संकेत हैं कि पाकिस्तान प्रेमियों के हौसले कितने बुलंद हैं।

उन्होंने वीडियो जारी कर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के विरोध में बोलने पर मुझे जान से की धमकियां मिलना फिर शुरू हो गई हैं।

यह है मामला

 मुहर्रम पर 19 अगस्त की देर रात भीड़ बढ़ गई और सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। युवकों ने देशविरोधी नारेबाजी की थी। जीवाजीगंज क्षेत्र की इस घटना के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कर गिरफ्तारियां की है। मामले में अब तक 16 आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है। 10 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें से 7 को जेल तो 3 को रिमांड पर लिया है।

Next Post

13 परिवारों को मकान खाली करने की चेतावनी

Mon Aug 23 , 2021
तहसीलदार कोर्ट से जारी आदेश की मियाद पूरी, राजस्व कार्रवाई में कई सारी पेचिदगियां उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में उर्दू स्कूल से सटे 13 मकानों को सरकारी जमीन पर दर्शाने के बाद अब जिला प्रशासन ने रहवासियों को सोमवार तक मकानों से सामान हटा लेने की चेतावनी जारी कर […]