आगर मालवा के सर्जरी विशेषज्ञ शर्मा बने उज्जैन के प्रभारी सीएमएचओ

डॉ. खंडेलवाल जिला चिकित्सालय में मेडिकल आफिसर रहेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को दिनभर हलचल चलती रही। कारण सीएमएचओ के पद पर नवीन पदस्थापना। पूर्व सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल को पद से हटाकर आगर मालवा के सर्जरी विशेषज्ञ को उज्जैन सीएमएचओ बनाया गया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र द्वारा 23 अगस्त को आदेश जारी कर सीएमएचओ पद पर नवीन पदस्थापना की गई। इसके साथ ही प्रदेश के 8 डॉक्टरों को इधर से उधर किया गया है।

विगत वर्ष के अप्रैल में शाजापुर से आई डॉ. अनुसूइया गवली को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पद से मुक्त कर दिया गया था। इनकी जगह डॉ. महावीर खंडेलवाल को पद पर पदस्थ किया गया था। कोरोना के विगत डेढ़ वर्ष के दौरान डॉ. खंडेलवाल ने अच्छा कार्य करते हुए दो बार शहर को संक्रमण से मुक्त होने में अपना योगदान दिया। हालांकि उनका नाम चरक में नवनिर्मित फ्लैट आवंटन में अपने चहेतों डॉक्टरों को दिए जाने को लेकर भी चर्चा में रहा।

स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल से 23 अगस्त को लैटर जारी हुआ जिसमें उज्जैन सीएमएचओ के पद पर आगर मालवा के सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा को पदस्थ किया गया। वहीं डॉ खंडेलवाल को मेडिकल आफिसर के पद पर उज्जैन जिला चिकित्सालय में ही पदस्थ किया गया है। बताया जाता है कि उनका रिटायरमेंट शीघ्र ही होने वाला है। इस तरह से प्रदेश में कुल 8 डॉक्टरों का तबादला किया गया है।

Next Post

<span> महाकालेश्वर: </span> भादौ मास की पहली सवारी में सामान्य रही श्रद्धालुओं की भीड़

Mon Aug 23 , 2021
मंदिर में भी श्रावण मास की अपेक्षा भीड़ का दबाव कम़, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दिया गया प्रवेश उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर से भादौ मास की पहली और श्रावण भादौ मास की पांचवी सवारी ठाट बाट से निकाली गई। भगवान चंद्रमौलेश्वर और मनमहेश ने रजत पालकी और हाथी […]