देशद्रोही नारे लगे होते तो हम सबक सिखा देते : त्रिवेदी

stone throwing on police in shajapur

कांग्रेस नेता बोले- हमारे सामने देश विरोधी नारे नहीं लगे

उज्जैन। गीता कॉलोनी में शहर और प्रदेश को शर्मसार करने वाले देशद्रोही नारों को लेकर हमारी उपस्थिति का जो जिक्र आ रहा है वह बेबुनियाद है। जब हम वहां पहुंचे तो धार्मिक नारों के बीच काजी साहब जिंदाबाद के नारे लोगों ने लगाए हमारे समुख कहीं भी हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का नाम भी नहीं आया। यदि आया होता तो ऐसे गद्दारों को हम ही ऐसा सबक सिखाते कि कभी कोई मातृभूमि और हमारे देश के खिलाफ हमारे शहर में आवाज उठाने की हि मत भी नहीं करता।

उपरोक्त वक्तव्य कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री माया राजेश त्रिवेदी एवं श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने जारी करते हुए बताया कि हमारी गंगा जमुनी संस्कृति के तहत हम प्रतिवर्ष गीता कॉलोनी मोहर्रम पर सेहरा चढ़ाने जाते हैं। इस वर्ष भी जब हम गए उस समय पर बड़ी सं या में वहां पर मुस्लिम वर्ग के लोग उपस्थित थे जो उनके धार्मिक नारे लगा रहे थे।

उन्हीं नारों में उन्होंने शहर काजी को देखकर काजी साहब जिंदाबाद के नारे भी लगाए जैसा कि वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि उस समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हमारी उपस्थिति के समय ऐसा कोई नारा नहीं लगा। हमारे जाने के पहले एवं हमारी वापसी के बाद में ऐसी कोई घटना हुई हो तो उसकी हमें जानकारी नहीं और हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी संपूर्ण जांच करें और किसी भी व्यक्ति ने यदि ऐसे नारे लगाए हैं तो उन्हें देशद्रोह के जुर्म में सजा-ए-मौत हो।

देशद्रोही नारे लगाने वालों को बचा रहे विधायक और मंत्री : पोरवाल

उज्जैन। देशद्रोही नारे लगाने वाले वीडियो की निष्पक्ष जांच करके देश का अमन और शांति के माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उक्त मांग मप्र कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कलेक्टर आशीषसिंह तथा एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल को पत्र लिखकर की है। पोरवाल ने पत्र में सवाल भी पूछा है कि अगर देशद्रोही नारे लगे हैं तो उन नारों को लगाने वालों को उज्जैन के विधायक और मंत्री क्यों बचा रहे हैं।

भरत पोरवाल ने उज्जैन से मंत्री तथा विधायक पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। पोरवाल ने सवाल किया कि अगर 20 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है तो सिर्फ 4 लोगों पर ही रासुका क्यों लगाई गई। सभी पर क्यों नहीं लगाई गई। देशद्रोही नारे लगाने वालों की नागरिकता अभी तक खत्म क्यों नहीं की गई। देशद्रोही नारे लगाने वालों के मकान अभी तक क्यों नहीं तोड़े गए, एक गुंडे का मकान तोडऩे में तत्परता दिखाते हैं, इन लोगों पर अभी तक दया क्यों।

भरत पोरवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मु यमंत्री दिग्विजयसिंह ने सही ट्वीट किया है कि उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लग रहे थे बल्कि शहरकाजी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। यह भाजपा का षडय़ंत्र है कि जनता महंगाई की बात नहीं करें, युवा बेरोजगारी की बात न करें और हिंदू वोट यह सोचकर भाजपा.भाजपा करता रहे।

Next Post

मुस्लिम समाज ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

Mon Aug 23 , 2021
बिना जांच के कार्यवाही को गलत बताया, निर्दोषों पर कार्यवाही ना करने की मांग की उज्जैन। मोहरर्म पर हुई घटना को लेकर सोमवार को सुबह ग्यारह बजे मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल और एडीजी योगेश देशमुख को ज्ञापन सौंपा तथा घटना की निष्पक्ष जांच की […]