70 प्रोफेसर ने 200 विद्यार्थियों को बताई भविष्य की राह

विक्रम विवि में कॅरियर काउंसलिंग शिविर का शुभारंभ

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव और कॅरियर काउंसलिंग शिविर की शुरुआत की गई। पहले दिन 70 से ज्यादा प्राध्यापकों ने 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। 26 अगस्त तक विश्वविद्यालय परिसर में यह शिविर जारी रहेगा।

मंगलवार सुबह विक्रम विवि के वाग्देवी भवन में कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता और कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, संजय नाहर और ममता बैंडवाल के आतिथ्य में शिविर की शुरुआत हुई। पहले दिन 200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने शिविर में सहभागिता की। 26 अगस्त तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक वाग्देवी भवन में आयोजित शिविर के माध्यम से संबंधित विषयों के विशेषज्ञ युवा वर्ग को कॅरियर एवं पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। विक्रम विवि ने इस साल से 125 से अधिक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, विवि में अब 180 पाठ्यक्रम हो गए हैं।

नीड बेस्ड कोर्स का प्रयोग

विक्रम विवि में 125 नए कोर्स इसी शिक्षण सत्र से शुरू हुए है, इनमें अकेले कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के ही 64 नए कोर्स है। कंप्यूटर विज्ञान संस्थान ने एक ओर नया प्रयोग शुरू किया है। इसे नाम दिया गया है नीड बेस्ड कोर्स। यह एक प्रतियोगिता भी है। इसमें प्रतिभागी जिस आवश्यकता का पाठ्यक्रम चाहते है, उसके प्रस्तावित सिलेबस व पाठ्यक्रम की जानकारी और समय को डा. ब्रह्मदत्त शुक्ला के व्हाट्सएप नंबर 9993883996 पर 31 अगस्त तक भेज सकते है। कंप्यूटर विज्ञान संस्थान इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनके द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रम शुरू करेगा।

Next Post

गीता कालोनी में नारेबाजी मामला : आरोपियों की पैरवी को लेकर कोर्ट में वकीलों के बीच विवाद, थाने तक पहुंचा मामला, समझौता

Tue Aug 24 , 2021
उज्जैन। गीता कालोनी में देश विरोधी नारे लगाए जानेका मामला बढ़ता ही जा रही है। मंगलवार को मामले को लेकर वकीलों के बीच विवाद हो गया। हंगामे के दौरान थाने में शिकायत भी हो गई थी,लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया और शिकायत वापस ले ली […]